पेरिस ओलंपिक 2024 :  क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मलेशिया से हारे सात्विक-चिराग

सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मलेशिया की आरोन चिया और यिक वूई सोह से हार का सामना करना पड़ा।

Aug 1, 2024 - 16:50
Aug 1, 2024 - 17:43
 8
पेरिस ओलंपिक 2024 :  क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मलेशिया से हारे सात्विक-चिराग
Paris Olympics 2024: Satwik-Chirag lost to Malaysia in the quarterfinal match

सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मलेशिया की आरोन चिया और यिक वूई सोह से हार का सामना करना पड़ा। पदक के सबसे बड़े दावेदार सात्विक-चिराग को 21-13, 14-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। इस भारतीय जोड़ी ने शानदार शुरुआत की थी और पहला गेम अपने नाम किया था, लेकिन मलेशियाई जोड़ी ने बेहतरीन वापसी करते हुए अगले दोनों जीते और सात्विक-चिराग को बाहर का रास्ता दिखाया। 

दूसरा गेम गंवाने के बाद सात्विक-चिराग की भारतीय जोड़ी ने आरोन-सोह के खिलाफ तीसरे गेम में वापसी की। ब्रेक तक सात्विक-चिराग ने मलेशियाई जोड़ी पर 11-9 की बढ़त बना ली है। 

पहला गेम जीतने के बाद सात्विक-चिराग लय बरकरार नहीं रख सके और आरोन-सोह की मलेशियाई जोड़ी ने दूसरा गेम 21-14 से अपने नाम कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया है। 

सात्विक-चिराग की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में पहला गेम 21-13 से अपने नाम किया। सात्विक-चिराग ने आरोन-सोह के खिलाफ धीमी शुरुआत की और एक समय स्कोर 11-10 चल रहा था। लेकिन ब्रेक के बाद सात्विक-चिराग ने शानदार वापसी की और मलेशियाई जोड़ी को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। 

सात्विक-चिराग और आरोन-सोह के बीच पुरुष युगल वर्ग में कड़ा मुकाबला खेला जा रहा है। फिलहाल भारतीय जोड़ी मलेशियाई जोड़ी से पहले गेम में 11-10 से आगे चल रही है। 

सात्विक-चिराग का मैच शुरू
सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का आरोन चिया और यिक वूई सोह के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है। यह स्टार भारतीय युगल जोड़ी पदक पक्का करने से दो जीत दूर है।