वाहन को बचाने के चक्कर में पलटी यात्री बस, 30 घायल

कन्नौज के तिर्वा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सिकरोरी गांव के पास रात करीब एक बजे बड़ा हादसा हुआ। यात्रियों से भरी स्लीपर बस वाहन को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

Dec 6, 2024 - 17:28
 5
वाहन को बचाने के चक्कर में पलटी यात्री बस, 30 घायल
Passenger bus overturned while trying to save a vehicle, 30 injured

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, बस में सवार थे 50 लोग 

कन्नौज के तिर्वा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सिकरोरी गांव के पास रात करीब एक बजे बड़ा हादसा हुआ। यात्रियों से भरी स्लीपर बस वाहन को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व राहत दल ने 29 घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। यहां से छह को गंभीर देख कानपुर रेफर कर दिया गया। वहीं कुछ देर बाद पलटी बस से कार टकरा गई। इससे कार सवार एक शख्स की मौत हो गई। स्लीपर बस पश्चिम बंगाल से गुरुग्राम जा रही थी। इसमें 50 लोग सवार थे। 

जिला अस्पताल में घायल चालक पंकज ने बताया कि अधिकांश यात्री सो रहे थे, तभी अचानक बस ने दूसरे वाहन से बचने की कोशिश की और इस दौरान बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।हादसे से बस में चीख-पुकार मच गई। थोड़ी देर में मौके पर पहुंची यूपीडा टीम व पुलिस ने पलटी बस में से घायलों को बाहर निकाला। कई लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर जाने से घायल हुए थे। किसी का सिर फटा तो किसी की हड्डी टूट गई। ज्यादा घायल 29 लोगों को एंबुलेंस व अन्य वाहनों से जिला अस्पताल भेजा गया। इमरजेंसी में सभी को भर्ती कर लिया गया।

पलटी बसे से जा टकराई कार, एक मौत-

इसी बीच लखनऊ की ओर से आ रही कार पलटी बस से टकरा गई। कार में दो अन्य लोग भी थे। हादसे के बाद वह नहीं दिखे। कार में फंसे शख्स को बाहर निकाला गया। हल्की नब्ज चल रही थी। कुछ देर बाद मौत हो गई। मृतक की पहचान जनपद सिंगरौली के थाना मुरवा के मेनरोड सिंगरौली निवासी राकेशधर दुबे(50) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।