Jabalpur News : ट्रेन लेट होने पर यात्रियों का हंगामा,ट्रेन के केबिन का तोड़ा कांच
जबलपुर के मदन महल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन लेट होने पर यात्रियों ने ट्रेन के केबिन के भीतर खड़े दो लोको-पायलट के साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की और केबिन की खिड़की का कांच भी तोड़ दिया। यह घटना 15 नवम्बर की बताई जा रही है।
मध्य प्रदेश (MP) के जबलपुर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social media) में वायरल हो रहा है। जिसमे साफ़ नज़र आ रहा है कि स्टेशन पर एक ट्रेन खड़ी हुई है, जिसमें इंजन में दो लोको पायलट (Loco Pilot) बैठे हुए है। लोका का शीशा भी टूटा हुआ दिखाई दे रहा है। लोको के बाहर खड़े यात्री दोनों लोको पायलट के साथ गाली-गलौज कर रहे है और जबरन लोको के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे है।
क्या था पूरा मामला
दरअसल ट्रेन नंबर 06563 मुंबई (Mumbai) से बिहार (Bihar) तरफ जा रही थी, 7 घंटे लेट चल रही थी। जिसे जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म में जगह नहीं मिली और ट्रेन काफी देर तक आउटर में खड़ी रही, जैसे ही ट्रेन मदन महल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंची तो यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा यात्री लोको का कांच तोड़ते हुए जबरन गेट खोलने लगे। लोको पायलट ने वायरलेस मैसेज के जरिए तुरंत ही वरिष्ठ अधिकारियों की सूचना दी, जिसके बाद हंगामा कर रही यात्री वहां से फरार हो गए।
लोको-पायलट नहीं ज़िम्मेदार -रेलवे
इस घटना को लेकर रेलवे (Railway) के अधिकारियों के अनुसार ट्रेन कभी भी लोको पायलट के वजह से लेट नहीं होती है, ट्रेन के ट्रैक पर चलने के दौरान आने वाली समस्याओ के लये पूरा सिस्टम जिम्मेदार है, जिसके चलते ट्रेन लेट होती है। ऐसे में ट्रेन चलाने वाले लोको-पायलट पर हमला करना सिर्फ और सिर्फ पैसेंजर्स की शिक्षा और संस्कार दिखते है।