13 हजार के रिश्वत लेता पटवारी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश में रिश्वतखोर अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई जारी है।
जबलपुर लोकयुक्त पुलिस की कार्रवाई, जमीन की बही बनाने मांगी थी रिश्वत
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
मध्य प्रदेश में रिश्वतखोर अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई जारी है। ताजा मामला जबलपुर का है, जहां रिश्वतखोर पटवारी जबलपुर लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त पुलिस ने कुंडम तहसील में पदस्थ पटवारी सनी द्विवेदी को 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी ने बही (ऋृण पुस्तिका) बनाने की एवज में 13 हज़ार की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता जितेंद्र पटेल के पिता की जमीन की बही बनाने की एवज में रिश्वत मांगी थी। एक ढाबे में रिश्वत की रकम बातचीत लेने तय हुई थी।