जमीन का सीमांकन करने पटवारी ने मांगे रिश्वत, 20 हजार लेते रंगे हाथ पटवारी और सहायक गिरफ्तार
ग्राम मनखेड़ी में आवेदक की माता ओमकारी बाई एवं पिता पुरुषोत्तम साहू के नाम की कृषि भूमि के सीमांकन करने, नक्शा बटांक एवं ईटीसी मशीन से नाप कराने के एवज में 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई।
जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई
ग्राम मनखेड़ी में आवेदक की माता ओमकारी बाई एवं पिता पुरुषोत्तम साहू के नाम की कृषि भूमि के सीमांकन करने, नक्शा बटांक एवं ईटीसी मशीन से नाप कराने के एवज में 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई। जिसकी शिकायत पर लोकायुक्त जबलपुर ने गुरुवार को पटवारी अमित दुबे के कहने पर कम्प्यूटर फोटोकॉपी दुकान संचालक सौरभ अग्रवाल 20 हजार रुपए बतौर रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त जबलपुर टीम ने गिरफ्तार किया है। इस मौके पर एएसपी दिलीप झरवडे, कमल सिंह उईके, भूपेंद्र कुमार दीवान एवं 5 अन्य सदस्यों ने रंगे हाथों पकड़ा कर आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी रही।