जिले में तेज बारिश,जलप्लावन से परेशान लोग,निचले क्षेत्रों में भरा पानी

जिले में रात 9 बजे से तेज बारिश का दौर चल रहा है। जिससे शहर की कई इलाकों में लोगों को जल प्लावन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है निचले इलाकों के साथ-साथ गोल बाजार और राइट टाउन जैसे पॉश इलाकों में भी जल भराव के हालात बने।

Sep 11, 2024 - 14:13
 8
जिले में  तेज बारिश,जलप्लावन से परेशान लोग,निचले क्षेत्रों में भरा पानी
People face problem of water inundation in many areas
जिले में  तेज बारिश,जलप्लावन से परेशान लोग,निचले क्षेत्रों में भरा पानी

पिछले एक पखवाड़े से रूठा हुआ मानसून पूरे शबाब के साथ फिर लौट आया है तेज हवा व गरज के साथ जारी घनघोर बारिश से पूरे जबलपुर का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।सीजन में बारिश का आंकड़ा 47 इंच के पार निकल गया।जिले में रात 9 बजे से तेज बारिश का दौर चल रहा है। जिससे शहर की कई इलाकों में लोगों को जल प्लावन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है निचले इलाकों के साथ-साथ गोल बाजार और राइट टाउन जैसे पॉश इलाकों में भी जल भराव के हालात बने। वहीं कई जगहों पर विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। उजारपुरवा क्षेत्र में बारिश के चलते एक मकान गिर गया है उसके अलावा चेरीताल गढ़ा शिव नगर में भी गली, मोहल्लों और लोगों के घरों तक में पानी भर गया, बच्चों का स्कूल जाना तक मुश्किल हो गया।गंगानगर सहित कई निचले क्षेत्रों की कॉलोनियों में सड़कें तालाब बन गईं, लोगो के घरों में पानी भर गया, राशन पानी और घर की जरूरत का सामान तक पानी में बहने लगा.घरों में पानी भरने से राशन पानी से लेकर जरूर की वस्तुओं तक पानी में खराब हो गईं हैं. आधी रात में लोग डिब्बा बाल्टी से पानी निकालने में जुटे रहे।सड़कों पर करीब दो चार फीट तक पानी भरा हुआ नजर आया।

नगरनिगम के दावों की खुली पोल

शहर के मुख्य मार्ग रानीताल से लेकर बलदेवबाग, गोल बाजार, मदनमहल समेत कई इलाकों में मुख्य आवाजाही मार्ग लबालब हो गए। धनवंतरि नगर, शिव नगर, भूकम्प कॉलोनी, साईं कॉलोनी, परसवारा सुदामा कॉलोनी, प्रेम नगर, वत्सला विहार समेत कई और कॉलोनी की सड़क लबालब हो गईं। जोरदार बारिश से नगर निगम के सभी दावों की पोल एक बार फिर से खुल गई। जलप्लावन से परेशान लोग नगर निगम को कोसते नजर आए।