पत्नी की दरिंदगी देख कांप उठे लोग
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव के 15 टुकड़े कर उन्हें सीमेंट से भरे ड्रम में छिपा दिया।

- प्रेमी के साथ मिलकर पति के किये 15 टुकड़े,
- सीमेंट में डालकर की शव को छिपाने की कोशिश
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव के 15 टुकड़े कर उन्हें सीमेंट से भरे ड्रम में छिपा दिया। मृतक की पहचान सौरभ राजपूत के रूप में हुई, जो मर्चेंट नेवी में काम करता था। आरोपियों की पहचान मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल के रूप में हुई है।
हत्या के बाद हिमाचल में मनाईं छुट्टियां-
हत्या के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए। पड़ोसियों को शक न हो, इसलिए मुस्कान ने यह अफवाह फैलाई कि उसका पति पहले ही हिमाचल चला गया है। जाने से पहले उसने शव के टुकड़ों को एक ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया और कमरे को ताला लगा दिया ताकि कोई वहां न जा सके।
बैंक खाते से पैसे निकालने की कोशिश
छुट्टियों के दौरान जब उनके पैसे खत्म होने लगे, तो उन्होंने सौरभ के बैंक खाते से पैसे निकालने का भी प्रयास किया। खाते में छह लाख रुपये थे, लेकिन वे पैसे निकालने में असफल रहे।
मुस्कान की मां ने किया हत्या का खुलासा-
पैसे खत्म होने के बाद मुस्कान अपनी मां के पास गई और उससे पैसों की मांग की। जब मां ने सौरभ के बारे में पूछा, तो पहले उसने चुप्पी साध ली, लेकिन बाद में पूरी हत्या की कहानी बता दी। यह सुनकर उसकी मां ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
शव बरामदगी और जांच
पुलिस ने मुस्कान और साहिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उन्होंने शव के ड्रम में होने की जानकारी दी। जब पुलिस फ्लैट पहुंची, तो सीमेंट से भरे ड्रम में शव बरामद हुआ, जिसे पोस्टमॉर्टम हाउस ले जाया गया। वहां कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया और मामले की जांच जारी है।