मध्य प्रदेश को मिली 6 वें एयरपोर्ट की सौगात,डीजीसीए ने दिया लाइसेंस

मध्य प्रदेश के रीवा हवाई अडडे से वायुसेवा के संचालन की अनुमति मिल गई है। इसके लिये सिविल एविएशन डीजीसीए ने लाइसेंस जारी कर दिया है। रीवा के चोरहटा स्थित एयरपोर्ट पर एटीआर 72 जैसे बडे विमान उतारे जा सकेंगेें।

Sep 10, 2024 - 11:37
Sep 10, 2024 - 11:39
 9
मध्य प्रदेश को मिली 6 वें एयरपोर्ट की सौगात,डीजीसीए ने दिया लाइसेंस
Permission has been granted to operate air services from Rewa Airport in Madhya Pradesh

विंध्य क्षेत्र के विकास के लिये अब जल्द ही नये द्वारा खुलने जा रहे है। मध्य प्रदेश के रीवा हवाई अडडे से वायुसेवा के संचालन की अनुमति मिल गई है। इसके लिये सिविल एविएशन डीजीसीए ने लाइसेंस जारी कर दिया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसे विंध्य क्षेत्र के लिये मील का पत्थर बताया है। रीवा के चोरहटा स्थित एयरपोर्ट पर एटीआर 72 जैसे बडे विमान उतारे जा सकेंगेें।

पर्यटन को मिलेगा बढावा


रीवा में एयरपोर्ट का शुभारंभ होने से विंध्य क्षेत्र के लोगों के लिये उडानों के माध्यम से प्रदेश के प्रमुख शहरों से सीधा संपर्क स्थापित होगा। इसके अतिरिक्त इस एयरपोर्ट से क्षेत्र के विभिन्न सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों जैसे रीवा के किले,गोविंदगढ जैसे अन्य पर्यटन स्थलों तक पंहुच आसान होगी,जिससे पर्यटन को बढावा मिलेगा।

सीएम ने मोदी सरकार का जताया आभार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रीवा एयरपोर्ट को डीजीसीए से लाइसेंस मिलने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होनें कहा कि रीवा एयरपोर्ट के चालू होने से प्रदेश का विंध्य क्षेत्र विकास की राह में आगे बढेगा। सीएम ने इसके लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिक उडडयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का धन्यवाद देते हुऐ कहा कि एयरपोर्ट क्षेत्र की कनेक्टिविटी और व्यापारिक संभावनाओं को नया आयाम देगा।

लंबे इंतजार के बाद सपना हुआ पूरा


रीवा एयरपोर्ट के लाइसेंस की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही थी। कुछ समय पूर्व भारतीय विमानन प्राधिकरण की टीम ने अंतिम परीक्षण के लिये एयरपोर्ट का दौरा किया था। जिसमें सभी मापदंडों पर एयरपोर्ट को खरा पाया गया। यह लाइसेंस 8 मार्च 2025 तक वैध रहेगा। इसके बाद लाइसेंस प्रक्रिया फिर से अपनानी होगी। वर्तमान समय में मध्य प्रदेश में इंदौर,भोपाल,ग्वालियर,जबलपुर और छतरपुर एयरपोर्ट है।  

17 सिंतबर को लोकार्पण की संभावना


रीवा एयरपोर्ट को लाइसेंस दिलाने में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की अहम भूमिका रही। पितृ पक्ष के पूर्व एयरपोर्ट के लोकार्पण की संभावना जताई जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को रीवा के लोगों को यह सौगात मिल सकती है।