पर्थ टेस्ट: पहले दिन गिरे 17 विकेट

पर्थ टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी पहली पारी में 67 रनों पर सात विकेट खो दिए। जबकि पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए।

Nov 22, 2024 - 17:09
 19
पर्थ टेस्ट: पहले दिन गिरे 17 विकेट
Perth Test: 17 wickets fell on the first day

टीम इंडिया 150 में ऑलआउट, आस्ट्रेलिया 67/7

पर्थ टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी पहली पारी में 67 रनों पर सात विकेट खो दिए। जबकि पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए। कुल मिलाकर पर्थ टेस्ट के पहले दिन तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा, कुल 217 रन बने और 17 विकेट गिरे।

बुमराह ने झटके चार विकेट-

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। तीसरे ओवर में ही बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी को एल्बीडब्ल्यू कर दिया, जो महाज 10 रन ही बना सके। इसके बाद बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को विराट कोहली के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा, और अगली गेंद पर स्टीव स्मिथ को भी एल्बीडब्ल्यू कर दिया। ख्वाजा आठ रन और स्मिथ बिना कोई रन बनाये पवेलियन लौटे। ट्रेविस हेड को डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने क्लीन बोल्ड किया, और वह सिर्फ 11 रन ही बना सके। मिचेल मार्श भी छह रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। सिराज ने इसके बाद मैनस लाबुशेण को एल्बीडब्ल्यू किया, जो 52 गेंदों में सिर्फ दो रन बना सके। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को बुमराह ने पंत के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा, वह तीन रन बना सके। फिलहाल एलेक्स कैरी 19 रन और मिचेल स्टार्क छह रन बनाकर नाबाद हैं। बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा ने एक विकेट लिया ।

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने किया निराश-

भारत की पहली पारी 150 रन पर समाप्‍त हुई। इस पारी में नीतीश रेड्डी ने 41 रन के साथ सर्वाधिक स्कोर किया, जबकि ऋषभ पंत ने 37 रन और केएल राहुल ने 26 रन की पारी खेली। भारत की शुरुआत खराब रही थी, जहां यशस्वी जायसवाल और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। विराट कोहली पांच रन और धु्रव जुरेल 11 रन बनाकर आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर भी चार रन ही बना सके।

पंत और नीतीश के बीच सातवें विकेट के लिए 48 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई, जिसे कमिंस ने तोड़ा। पंत के आउट होने के बाद भारतीय टीम की पारी 150 रन पर समाप्त हो गई। हर्षित राणा ने सात रन और बुमराह ने आठ रन बनाए, और फिर वे भी पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने चार विकेट लिए, जबकि मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मार्श ने दो-दो विकेट चटकाए। 

हर्षित और नीतीश ने पहनी डेब्यू कैप-

भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में हर्षित और नीतीश कुमार रेड्डी टेस्ट डेब्यू किया। हर्षित को अश्विन और नीतीश को विराट ने डेब्यू कैप सौंपी। टॉस जीतने के बाद कप्तान बुमराह ने कहा कि हम अपनी तैयारी को लेकर बहुत आश्वस्त हैं। हमने यहां 2018 में एक टेस्ट मैच खेला था इसलिए हम जानते हैं कि क्या उम्मीद करनी है। विकेट जल्दी गिरते हैं। नीतीश डेब्यू कर रहे हैं। हमारे पास चार तेज गेंदबाज हैं और वॉशिंगटन सुंदर एकमात्र स्पिनर हैं।