ऋषिकेश AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में घुसी पुलिस की कार 

ऋषिकेश AIIMS से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस की एक कार इमरजेंसी वार्ड में घुस गई। सिक्योरिटी गार्ड्स सीटी बजाते हुए वार्ड में बेडों पर लेटे मरीजों के स्ट्रेचर को हटाते नजर आए।

May 23, 2024 - 15:41
 8
ऋषिकेश AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में घुसी पुलिस की कार 
Police car entered the emergency ward of Rishikesh AIIMS

ऋषिकेश AIIMS से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस की एक कार इमरजेंसी वार्ड में घुस गई। सिक्योरिटी गार्ड्स सीटी बजाते हुए वार्ड में बेडों पर लेटे मरीजों के स्ट्रेचर को हटाते नजर आए। दरअसल, फैसला ऑन द स्पॉट की एक कोशिश में पुलिस मंगलवार को AIIMS के अधिकारी को गिरफ्तार करने पहुंची थी। अधिकारी पर महिला डॉक्टर से छेड़खानी का आरोप था। ऐसे में आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस जीप लेकर इमरजेंसी वार्ड में दाखिल हो गई। 

वीडियो देखने के लिए क्लिक करे-

https://x.com/dryadusingh/status/1793554082579599506

26 सेकंड की इस वीडियो में पुलिस की गाड़ी AIIMS के इमरजेंसी वार्ड से गुजरती हुई दिखाई दे रही है। जिसके दोनों तरफ बिस्तर पर मरीज लेटे हुए हैं। सिक्योरिटी गार्ड्स ने पुलिस जीप के लिए रास्ता साफ किया। उन्होंने मरीजों के साथ स्ट्रेचर को रास्ते से हटा दिया। कार आगे बढ़ती है और कई पुलिस अधिकारी गाड़ी के अंदर बैठे नजर आते हैं। 

वहीं, नारेबाजी करते हुए डॉक्टरों ने आरोपी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि उसने जो अपराध किया है, उसके लिए महज निलंबन तक पर्याप्त नहीं है। एम्स ऋषिकेश में आपातकालीन सेवाएं अभी भी चालू हैं, लेकिन मंगलवार से अस्पताल में डॉक्टर हड़ताल पर हैं।