मैच जीतने की खुशी मना रहे पुलिस आरक्षक सौरभ शुक्ला की अचानक हार्ट अटैक से हुई मौत 

क्रिकेट मैच में जीत की खुशी जता रहे पुलिस आरक्षक सौरभ शुक्ला (उम्र 28) की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मैदान पर ही मौत हो गई।

Apr 29, 2025 - 15:37
 14
मैच जीतने की खुशी मना रहे पुलिस आरक्षक सौरभ शुक्ला की अचानक हार्ट अटैक से हुई मौत 
Police constable Saurabh Shukla, who was celebrating the victory of the match, died of a sudden heart attack

क्रिकेट मैच में जीत की खुशी जता रहे पुलिस आरक्षक सौरभ शुक्ला (उम्र 28) की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मैदान पर ही मौत हो गई। यह घटना रविवार रात को हुई और खुशी का माहौल पल भर में मातम में बदल गया। सौरभ लार्डगंज थाने में तैनात थे और वे न केवल फिटनेस के प्रति जागरूक थे, बल्कि बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी भी माने जाते थे।

आखिरी गेंद पर मिली जीत, फिर हुआ हादसा-

चरगवां में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में सौरभ विकेटकीपर के रूप में खेल रहे थे। जैसे ही उनकी टीम ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की, सभी खिलाड़ी उत्साहित होकर जश्न मनाने लगे। सौरभ ने भी हाथ उठाकर अपनी खुशी जाहिर की, लेकिन तभी उन्हें चक्कर आया और वे जमीन पर गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज में हुए पोस्टमार्टम में प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मनकवारा (गाडरवारा के पास) में किया गया।

हाल ही में बदली थी पोस्टिंग-

सौरभ शुक्ला साल 2018 में पुलिस विभाग में आरक्षक पद पर भर्ती हुए थे। वे काफी समय तक साइबर सेल में कार्यरत रहे और हाल ही में लार्डगंज थाने में उनकी नई पदस्थापना की गई थी।