पुलिसवाले के बेटे को मारा-पीटा और लूट लिए 10 हजार 

शहर में बढ़ता अपराधों का ग्राफ अब पुलिस वालों के परिजनों को भी अपनी जद में लेने लगा है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हे पुलिस का खौफ ही नहीं रहा।

Jan 18, 2025 - 16:57
 14
पुलिसवाले के बेटे को मारा-पीटा और लूट लिए 10 हजार 
Policeman's son beaten up and 10 thousand rupees looted

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। शहर में बढ़ता अपराधों का ग्राफ अब पुलिस वालों के परिजनों को भी अपनी जद में लेने लगा है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हे पुलिस का खौफ ही नहीं रहा। यही वजह है कि आम आदमी तो छोड़ पुलिस वालों के ही परिजनों को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे। ऐसा ही एक मामला अधारताल थाना अंतर्गत रिछाई में पेश आया है। जहां कुछ बदमाशों ने शुक्रवार की रात एक पुलिस वाले के बेटों के साथ मारपीट कर करीब दस हजार रूपये छीन लिये।और भाग निकले। घटना के बाद युवकों ने अपने पिता को घटना की जानकारी दी। उनके पिता घटना स्थल पर पहुंचे और थाने में लिखित शिकायत सौंपी है। 

जानकारी के अनुसार आयुष्मान मिश्रा उम्र 22 पिता श्याम कुमार मिश्रा निवासी जयप्रकाश नगर अधारताल ने लिखित शिकायत सौंपी कि ओएलएक्स में उसने एक मोबाइल का विज्ञापन देखा और उसे खरीदने की इच्छा जताई। जिस पर उसने मोबाइल मालिक से फोन पर संपर्क किया। जिसपर उसने आयुष्मान को रिछाई मिलने बुलाया। मोबाइल खरीदने के लिये आयुष्मान अपने भाई आकर्ष के साथ रिछाई पहुंचा। जहां कुछ नकाबपोशों ने उनके साथ लाठी डंडो से मारपीट कर उनसे 10 हजार रूपये लूट लिये और भाग गये। 

प्रधान आरक्षक के बेटे हैं पीड़ित-

बताया जा रहा है कि आयुष्मान और आकर्ष प्रधान आरक्षक श्याम कुमार मिश्रा के पुत्र हैं। घटना के बाद दोनों ने अपने पिता को घटना स्थल से ही फोन लगाकर उन्हें मामले की जानकारी दी। जिस पर श्याम कुमार वहां पहुंचे और बेटों को अधारताल थाने ले जाकर शिकायत सौंपी।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।