पुलिसवाले के बेटे को मारा-पीटा और लूट लिए 10 हजार
शहर में बढ़ता अपराधों का ग्राफ अब पुलिस वालों के परिजनों को भी अपनी जद में लेने लगा है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हे पुलिस का खौफ ही नहीं रहा।

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। शहर में बढ़ता अपराधों का ग्राफ अब पुलिस वालों के परिजनों को भी अपनी जद में लेने लगा है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हे पुलिस का खौफ ही नहीं रहा। यही वजह है कि आम आदमी तो छोड़ पुलिस वालों के ही परिजनों को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे। ऐसा ही एक मामला अधारताल थाना अंतर्गत रिछाई में पेश आया है। जहां कुछ बदमाशों ने शुक्रवार की रात एक पुलिस वाले के बेटों के साथ मारपीट कर करीब दस हजार रूपये छीन लिये।और भाग निकले। घटना के बाद युवकों ने अपने पिता को घटना की जानकारी दी। उनके पिता घटना स्थल पर पहुंचे और थाने में लिखित शिकायत सौंपी है।
जानकारी के अनुसार आयुष्मान मिश्रा उम्र 22 पिता श्याम कुमार मिश्रा निवासी जयप्रकाश नगर अधारताल ने लिखित शिकायत सौंपी कि ओएलएक्स में उसने एक मोबाइल का विज्ञापन देखा और उसे खरीदने की इच्छा जताई। जिस पर उसने मोबाइल मालिक से फोन पर संपर्क किया। जिसपर उसने आयुष्मान को रिछाई मिलने बुलाया। मोबाइल खरीदने के लिये आयुष्मान अपने भाई आकर्ष के साथ रिछाई पहुंचा। जहां कुछ नकाबपोशों ने उनके साथ लाठी डंडो से मारपीट कर उनसे 10 हजार रूपये लूट लिये और भाग गये।
प्रधान आरक्षक के बेटे हैं पीड़ित-
बताया जा रहा है कि आयुष्मान और आकर्ष प्रधान आरक्षक श्याम कुमार मिश्रा के पुत्र हैं। घटना के बाद दोनों ने अपने पिता को घटना स्थल से ही फोन लगाकर उन्हें मामले की जानकारी दी। जिस पर श्याम कुमार वहां पहुंचे और बेटों को अधारताल थाने ले जाकर शिकायत सौंपी।