ऐश्वर्या की स्पीच पर प्रीति जिंटा और जया ने बनाया मुंह, पुराना वीडियो हुआ वायरल

साल 2002 में फिल्म देवदास के लिए ऐश्वर्या राय को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। जब वह विनिंग स्पीच दे रही थीं, तब स्टेज पर प्रीति जिंटा और जया बच्चन भी मौजूद थीं। वायरल हो रहे वीडियो में यूजर्स का ध्यान इस ओर गया कि उस दौरान जया बच्चन और प्रीति जिंटा के हाव-भाव कुछ अलग थे, जिससे लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि वे ऐश्वर्या से असहज थीं या जलन महसूस कर रही थीं।

Feb 18, 2025 - 14:54
Feb 18, 2025 - 17:16
 11
ऐश्वर्या की स्पीच पर प्रीति जिंटा और जया ने बनाया मुंह, पुराना वीडियो हुआ वायरल
Preity Zinta and Jaya made faces at Aishwarya's speech

यह तो चर्चा और अफवाहों का हिस्सा है, जो सेलेब्रिटीज के जीवन का एक आम पहलू बन चुका है। अक्सर सार्वजनिक हस्तियों की छोटी-छोटी बातें भी वायरल हो जाती हैं और लोग उन्हें अपने नजरिए से देखने लगते हैं।

जहां तक बच्चन परिवार की बात है, उनके आपसी रिश्तों को लेकर समय-समय पर कयास लगाए जाते रहे हैं, लेकिन वे कभी भी सार्वजनिक रूप से इन मामलों पर बात नहीं करते। जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह भी लोगों की अलग-अलग व्याख्याओं का नतीजा हो सकता है।

साल 2002 में फिल्म देवदास के लिए ऐश्वर्या राय को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। जब वह विनिंग स्पीच दे रही थीं, तब स्टेज पर प्रीति जिंटा और जया बच्चन भी मौजूद थीं। वायरल हो रहे वीडियो में यूजर्स का ध्यान इस ओर गया कि उस दौरान जया बच्चन और प्रीति जिंटा के हाव-भाव कुछ अलग थे, जिससे लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि वे ऐश्वर्या से असहज थीं या जलन महसूस कर रही थीं। हालांकि, यह केवल लोगों की व्याख्या हो सकती है, क्योंकि सेलेब्रिटीज के हावभाव और प्रतिक्रियाओं को अलग-अलग नजरिए से देखा जाता है।

वायरल वीडियो में ऐश्वर्या राय अपनी विनिंग स्पीच में कहती नजर आ रही हैं, "मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूं, जिनकी वजह से यह अवॉर्ड मेरे लिए संभव हो सका। यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मैं इंडस्ट्री, दर्शकों और पूरी फिल्म यूनिट की आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया, बिना शर्त प्यार दिया और इस फिल्म को एक क्लासिक बनाया..."

इस भावुक स्पीच के दौरान स्टेज पर प्रीति जिंटा और जया बच्चन भी मौजूद थीं, जिनकी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं।

ऐश्वर्या राय की विनिंग स्पीच के दौरान स्टेज पर मौजूद प्रीति जिंटा और जया बच्चन के हावभाव सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं। वीडियो में दोनों की प्रतिक्रियाओं को देख यूजर्स अलग-अलग राय दे रहे हैं।

कुछ यूजर्स का कहना है कि वे ऐश्वर्या की खूबसूरती और सफलता से जल रही थीं। एक ने कमेंट किया, "कई एक्ट्रेसेस ऐश्वर्या की खूबसूरती से जलती हैं।" वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "जया हमेशा से खूबसूरती से जलती रही हैं, फिर चाहे रेखा हों या ऐश्वर्या।"

कुछ लोगों का मानना है कि दोनों ऐश्वर्या को नज़रअंदाज़ कर रही थीं, जबकि कुछ ने उनके हावभाव को "जलनखोर" बताते हुए कमेंट किया। हालांकि, यह सिर्फ सोशल मीडिया पर लोगों की व्याख्या है, क्योंकि सार्वजनिक इवेंट्स में सेलेब्रिटीज के एक्सप्रेशन्स को अलग-अलग नजरिए से देखा जाता है।