एडवेंचर ऑफ रोड मोटर स्पोर्ट्स में प्रोफेशनल्स का जलवा

व्हीकल फैक्टरी जबलपुर (वीएफजे) के एवीएनएल एक्सट्रीम एडवेंचर मोटर स्पोर्ट्स का आयोजन रविवार सुबह 9 बजे आरंभ हुआ, यह सिलसिला शाम 5 बजे थमा। इसमें नगर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 45 प्रतिभागियों ने रोमांच से लबरेज इस मुकाबले में भाग लिया। 

May 6, 2024 - 15:50
 12
एडवेंचर ऑफ रोड मोटर स्पोर्ट्स में प्रोफेशनल्स का जलवा
Professionals shine in adventure off-road motor sports

जबलपुर की व्हीकल फैक्टरी में आयोजन, एडवेंचर के विजेताओं ने मिनटों में पार की बाधा

जबलपुर। 

वीएफजे के मुख्य महाप्रबंधक संजीव कुमार भोला ने हरी झंडी दिखाकर इस रोमांचक रेस का शुभारंभ किया। मोटर स्पोटर्स के रोमांच शुरू होने के पहले ही सुबह ट्रैक के आसपास सुबह ही बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे। शाम तक बड़ी संख्या में लोगों ने इस कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाया। एडवेंचर मोटर स्पोर्ट्स में शीर्ष स्थान भोपाल के चंद्रशेखर जाधव के नाम रहा। सभी दस बाधा को महज एक मिनट 9 सेकंड में पार बखूबी पार की। दूसरा स्थान जबलपुर के डाक्टर निहित अग्रवाल ने हासिल किया। उन्होंने एक मिनट 13 सेकंड का समय लिया, एक मिनट 17 सेकंड के साथ आकीब हसन को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। दिलचस्प है के शीर्ष तीन स्थान प्राप्त प्रतिभागी जिप्सी पर सवार थे।

कीचड़ भरे रास्तों को किया पार-

दिन भर चले मोटर स्पोर्ट्स के इस रोमांचक इवेंट में महिंद्रा की थार के अलावा टवेरा, जिप्सी सहित अनेक यूटीलिटी स्पोटर्स व्हीकल्स में सवार प्रोफेशनल्स ने अपना हुनर दिखाया। कीचड़ भरे रास्ते को पार करने में प्रोफेशनल्स को खास दिक्कत आई। लेकिन जिप्सी के लिए यह बाधा आसान लगी और मिनटों में इन्होने इसे पार कर लिया। थार और टवेरा तो वाटर वेडिंग और वाटर सीलेस को पार नहीं कर पाए तो इन्हें वापस खींचा गया।

दो एकड़ में हुआ रोड ट्रैक का निर्माण-

इसके लिए वीएफजे एस्टेट के करीब दो एकड़ में रोड ट्रैक का निर्माण किया गया और प्रतिभागियों को 10 बाधाओं को पार करना था। इसमें सबसे कम समय के साथ बाधाओं को पार करने वाले शीर्ष तीन प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया। इस इवेंट में सभी प्रतिभागियों ने एक्स्ट्रिम आफ रोड मोटर स्पोर्ट्स के अत्याधुनिक तकनीकी फीचर जैसे कि रोड क्लियरेंस, डिफेरेंसियल लॉक, सस्पेंशन, ट्रैक्शन इत्यादि का रियल टाइम अनुभव किया। लेफ्टिनेंट कर्नल रुपिंदर सिंह एवं उनकी टीम ने इस ट्रैक को तैयार किया था तथा इस इवेंट के सफल आयोजन में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।