कोचिंग सेंटर को प्रमोट करना महिला कांस्टेबल को पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होने के बाद कांस्टेबल सस्पेंड 

मध्य प्रदेश पुलिस की एक महिला कांस्टेबल को प्राइवेट कोचिंग के विज्ञापन में रोल अदा करना महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद महिला कांस्टेबल के ऊपर गाज गिरी है।

Aug 17, 2024 - 15:42
 8
कोचिंग सेंटर को प्रमोट करना महिला कांस्टेबल को पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होने के बाद कांस्टेबल सस्पेंड 
Promoting a coaching centre proved costly for a female constable, constable suspended after video went viral

मध्य प्रदेश पुलिस की एक महिला कांस्टेबल को प्राइवेट कोचिंग के विज्ञापन में रोल अदा करना महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद महिला कांस्टेबल के ऊपर गाज गिरी है। महिला कांस्टेबल पर एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। 

जानिए क्या है वीडियो में-

कोचिंग प्रचार के वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात पुलिस कांस्टेबल से एक युवती पूछती है- हैलो मैडम, मैं आपको काफी टाइम से फॉलो कर रही हूं।  मुझे भी आपके जैसी बनना है। आपने पुलिस की तैयारी कहां से की? जवाब में कांस्टेबल इंदौर की एक कोचिंग का नाम बताते हुए कहती हैं कि अभी भी मैं वहां से एमपीएसआई परीक्षा की तैयारी कर रही हूं। यदि आपको भी वहां से तैयारी करनी है तो आप उनका यूट्यूब चैनल चेक कर सकती हैं। आगे कहती है, आप मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के किसी भी एग्जाम की तैयारी वहां से कर सकते हैं। 

एसपी ने लिया बड़ा एक्शन-

महिला कांस्टेबल के एड वीडियो को लेकर ट्रोलिंग की जा रही थी, जिसके बाद एसपी ने एक्शन लिया है। एमपी युवा शक्ति नाम के एक्स हैंडल से एक वीडियो के साथ तंज कसते हुए लिखा गया, अब खाकी वर्दी का काम चौराहे पर ड्यूटी देना ही नहीं, बल्कि प्राइवेट कोचिंग क्लास का प्रमोशन करना भी है। जिसे मध्यप्रदेश पुलिस की आरक्षक अनिष्का रावत मीना बखूबी निभा रही है। मध्य प्रदेश पुलिस विभाग से निवेदन है कि पुलिस भर्ती से चयनित को वीडियो बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जाए।