पुणे सड़क हादसे की चारों तरफ निंदा, जबलपुर की युवती को इंसाफ दिलाने उठी आवाजें
हॉल ही में हुई 18 मई को पुणे में हुए पॉर्श एक्सीडेंट मामले में पुरे देश भर को हिलाके रख दिया है। हर जगह सिर्फ एक ही बात हो रही है की कैसे एक नाबालिग ने दो बाइक सवार को मौत के घाट उतार दिया और बावजूद इसके उसे महज 15 घंटो के अंदर जमानत दे दी गई।
हॉल ही में हुई 18 मई को पुणे में हुए पॉर्श एक्सीडेंट मामले में पुरे देश भर को हिलाके रख दिया है। हर जगह सिर्फ एक ही बात हो रही है की कैसे एक नाबालिग ने दो बाइक सवार को मौत के घाट उतार दिया और बावजूद इसके उसे महज 15 घंटो के अंदर जमानत दे दी गई।
जानकारी के मुताबिक नाबालिग के पास न तो उसका ड्राइविंग लइसेंस मौजूद था और ऊपर से वे नशे में गाड़ी चला रहा था। गाड़ी की स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटा थी।
महाराष्ट्र में शराब पिने की उम्र 21 साल है ऐसे में नाबालिग को कैसे पब में शराब सर्वे की गई यह भी एक बड़ा सवाल है।
सोशल मीडिया पर यह मामला खूब वायरल हो रहा है, जिसके चलते कई लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। लोगों में कानून द्वारा लिए गए इस फैसले को लेकर आक्रोश है।
ऐसे में कुछ नेता के बयान और कुछ तस्वीर भी सामने आई है जिसने कई और सवाल खड़े कर दिए है।
आइये जानते है किसने क्या- क्या बोला-
-पुणे एक्सीडेंट पर बोले राहुल गांधी
https://x.com/RahulGandhi/status/1792918388617994458
-पूर्व कांग्रेसी नेता Pawar दिखे आरोपी Vedant Agarwal's के वकील के साथ
-सुनिए क्या बोले देवेंद्र फणडवीस पुणे मामले में
https://x.com/Dev_Fadnavis/status/1792925229699703118
-विजय वडेट्टीवार ने कि जुडिशल इन्क्वायरी कि मांग
https://x.com/VijayWadettiwar/status/1792771441680683114
-जानिए संजय राउत ने क्या बोले
https://x.com/ThePuneMirror/status/1792821926286729718
-आरोपी के पिता पर फेंकी गई इंक, activist गिरफ्तार