जबलपुर के 11 और निजी स्कूलों पर गिरी गाज
जबलपुर निजी स्कूल की मनमानी पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना पूरी तरह से मन बन चुके हैं। आज 11 ऐसे निजी स्कूलों की सूची जारी की गई जिन्होंने फीस अधिनियम का पालन नहीं किया है।
कलेक्टर ने अब तक 65 स्कूलों पर अधिनियम के तहत कार्रवाई की
जबलपुर निजी स्कूल की मनमानी पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना पूरी तरह से मन बन चुके हैं। आज 11 ऐसे निजी स्कूलों की सूची जारी की गई जिन्होंने फीस अधिनियम का पालन नहीं किया है। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग से ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई करने आदेश दिया है । कलेक्टर द्वारा अब तक 65 स्कूलों पर कार्रवाई कर चुके है। जो निरंतर जारी रहेगी
जैसा विदित है कि बच्चों के अभिभावकों को विशेष दुकान से कापी-किताब और गणवेश क्रय करने के लिए बाध्य किया जाता है, इस मामले में अभिभावकों की शिकायत पर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि कदम उठाया है। इन स्कूलों के विरुद्ध मध्य प्रदेश निजी विद्यालय (शुल्क व अन्य संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम 2017 की धारा 6 एवं 9 में मामला पंजीबद्ध किया है।और मामले में वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है
खुली सुनवाई करेगी कलेक्टर की समिति
निजी स्कूलों के विरुद्ध की गई कार्रवाई में शिकायतों की जांच कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी। यह समिति खुली सुनवाई भी करेगी। जिसमें अभिभावकों एवं अन्य संबंधित पक्षकारों को साक्ष्य एवं कथन प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाएगा।
इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत
निजी स्कूलों से संबंधित शिकायत के लिए कलेक्टर ने अपना मोबाइल नंबर 94070 83130 जारी किया है। इस नंबर पर अभिभावक किसी निजी स्कूल द्वारा औपचारिक या अनौपचारिक रूप से किसी विशेष दुकान से शिक्षण सामग्री क्रय करने के निर्देश से संबंधित शिकायत कर सकते है। स्कूल के ऐसे किसी कृत्य से संबंधित परामर्श, सूचना, कार्ड, पोस्टर, पंपप्लेट, बैनर की रेकार्डिंग भी भेज सकते है। शिकायतकर्ताओं का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
कल 11 स्कूलों पर कार्रवाई की गई
स्कूलों की सूची जिनके विरुद्ध शिकायत प्राप्त होने पर मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फ़ीस एवं अन्य विषयों का विनियमन) अधिनियम 2017 के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ की गई-
01. Abbot beaten higher secondary school
02. मेरिडियन स्कूल सिहोरा
03. राक फ़ोर्ड स्कूल महानंदा नगर
04. ब्रिटिश इनटरनेशनल स्कूल तेवर जबलपुर
05. सौरभ इन्टरनेशनल स्कूल तिलवारा
06. विंग्स आफ जाय स्कूल जबलपुर
07. जाय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर
08. लिटिल किंगडम स्कूल आधारताल
09. लिटिल किंगडम स्कूल नेपियर टाउन
10. फ्लावर वैली किड्स एकेडमी शास्त्री नगर
11 . बिलाबांग्स हाई इन्टरनेशनल स्कूल जबलपुर