RRS प्रमुख मोहन भागवत का महाकौशल प्रांत का दौरा 7 नवंबर को
सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के दौरे को लेकर बुधवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल केशव कुटी पहुंचे और संघ नेताओ से मुलाकात की |
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RRS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) एक सप्ताह महाकौशल प्रांत में बिताएंगे। संघ प्रमुख पांच नवंबर को चित्रकूट (Chitrakoot) पहुंचेंगे। और अगले दिन रामकिंकर जन्मशताब्दी समारोह में शिरकत करेंगे। महाकौशल प्रवास 11 नवंबर को जबलपुर में समाप्त होगा। इस दौरे को मोहन भागवत नियमित प्रवास बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सरसंघचालक जबलपुर में महाकौशल प्रांत के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इसमें संघ के शताब्दी अवसर पर होने वाले कार्यों की चर्चा होगी। शताब्दी वर्ष पर प्रत्येक मंडल तक संघ कार्य विस्तार प्रमुख लक्ष्य है। नागरिक कर्तव्य समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा होगी। 10 नवंबर को जबलपुर के सुभाष चंद्र बोस कॉन्वेंशन एवं इन्फॉर्मेशन सेंटर में डॉ. भागवत व्याख्यान देंगे।
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने तैयारियों का लिया जायजा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के दौरे को लेकर बुधवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) राजेंद्र शुक्ल (Rajendra Shukla) जबलपुर पहुंचे और केशव कुटी पहुंचकर दौरे की तैयारियों को लेकर कर चर्चा की। राजेंद्र शुक्ल ने केशव कुटी (Keshav Kuti) में संघ नेताओ से मुलाकात की। मोहन भागवत के जबलपुर प्रवास के मद्देनज़र जिला और पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारिया शुरू कर दी है।