RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुचे जबलपुर,पंच परिवर्तन पर करेंगे मंथन 

चित्रकूट के दो दिवसीय कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत गुरुवार की शाम जबलपुर पहुंचे और संघ कार्यालय केशव कुटी में रात्रि विश्राम किया। मोहन भागवत 8 से 11 नवंबर तक जबलपुर में रहकर विभिन्न बैठकों और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 

Nov 8, 2024 - 12:48
Nov 8, 2024 - 15:47
 6
RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुचे जबलपुर,पंच परिवर्तन पर करेंगे मंथन 
RSS chief Mohan Bhagwat reached Jabalpur

महाकौशल प्रांत के दौरे पर निकले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत (Mohan bhagwat) तीन दिन शहर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान संघ के शताब्दी वर्ष मे पंच परिवर्तन पर को लेकर मंथन होगा। मोहन भागवत प्रांत के 34 जिलों, दस विभागों, और नगर एवं महानगर के प्रचारकों के साथ जीवन शैली, स्वदेशी अपनाने,और संघ के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे। 

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संघ के शताब्दी वर्ष को मंडल स्तर पर कैसे मनाया जाए, इसकी विस्तृत रूपरेखा तैयार करना है। भागवत का यह प्रवास संघ के शताब्दी वर्ष (Centenary Year) की तैयारी में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिसमें स्वदेशी जीवनशैली और संगठनात्मक सुदृढ़ता पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

शहर मे सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

RSS प्रमुख भागवत के प्रवास को देखते हुए सुरक्षा (Security) को पांच जोन में विभाजित किया गया है। एएसपी (ASP) स्तर के पांच अधिकारियों को विभिन्न जोन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जोन 1 और 2 की देखरेख एएसपी समर वर्मा करेंगे, जबकि जोन 3 और यातायात प्रबंधन का जिम्मा एएसपी प्रदीप शेंडे को दिया गया है। जोन 4 की जिम्मेदारी एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा, और जोन 5 की सुरक्षा का जिम्मा एएसपी सोनाली दुबे संभालेंगी। 

-ऐसी है कार्यक्रम की रूपरेखा

-8 नवंबर को सायं 5 बजे थाना गोरखपुर क्षेत्र के रामपुर स्थित एमपीईबी कॉलोनी मैदान में शाखा में सम्मिलित होंगे। इसके बाद विद्युत मंडल भवन पहुंचकर टोली बैठक लेंगे।
-9 नवंबर को सायं 7 बजे कोतवाली क्षेत्र के जानकी नगर पार्क में शाखा में सम्मिलित होंगे। पार्क के समीप रहने वाले राकेश शर्मा के निवास पर टोली बैठक लेंगे।
10 नवंबर को केशव कुटी में समन्वय बैठक। शाम 4:30 बजे से बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस कल्चरल एंड कन्वेंशन सेंटर, ओमती घंटाघर में योगमणि ट्रस्ट जबलपुर द्वारा आयोजित स्वर्गीय उर्मिला ताई जामदार स्मृति व्याख्यान कार्यक्रम में शामिल होंगे।
-11 नवंबर को दोपहर तीन बजे सड़क मार्ग से नागपुर प्रस्थान।