हुसैन बना राहुल...युवती को दिया झांसा...दुराचार का मामला दर्ज
मध्य प्रदेश के जबलपुर में शादी के लिए युवक-युवतियों को प्लेटफॉर्म देने वाली एक मैट्रामोनियल साइट पर युवती को धोखा देने का मामला सामने आया है।
मैट्रिमोनियल साइट पर खेला गया धोखे का खेल, आरोपी गिरफ्तार
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में शादी के लिए युवक-युवतियों को प्लेटफॉर्म देने वाली एक मैट्रामोनियल साइट पर युवती को धोखा देने का मामला सामने आया है। आरोपी का असली नाम मोहम्मद हुसैन है, लेकिन साइट पर उसने खुद को बतौर राहुल पेश किया। जिससे जबलपुर की युवती चकमा भी खा गई, लेकिन बाद में असलियत सामने आ गई मगर तब तक युवती दैहिक शोषण शिकार हो चुकी थी। युवती ने लार्डगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
-राजस्थान का रहने वाला है आरोपी
पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि राजस्थान का रहने वाला है। उसने जानबूझकर मैट्रिमोनियल साइट पर अपना नाम राहुल रख लिया था ताकि दूसरे धर्मों की युवतियों के संपर्क में आ सकूं और वो इसमें कामयाब भी हो गया, जब लार्डगंज थानांतर्गत युवती ने उसके साथ चैटिंग शुरु की। पुलिस के अनुसार, कुछ दिन की बातचीत के बाद मुलाकातें शुरु हुईं और फिर संबंध भी बन गये। युवती ने पुलिस को बताया कि डेढ़ साल संपर्क में रहने के बाद एक दिन जब युवक के कागज हाथ लगे तो उसके आधार कार्ड में फोटो इसी युवक की थी,लेकिन नाम मो.हुसैन लिखा हुआ था। इसके बाद पूरी बात ख्ुाल गयी। इस बीच युवक ने युवती से शादी करने से भी इंकार कर दिया था।
-मैट्रिमोनियल साइट ने आधार लिया या नहीं
पुलिस ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के गुत्थी ये है कि जब युवके के आधार कार्ड पर मोहम्मद हुसैन लिखा हुआ है तो साइट पर उसका रजिस्ट्रेशन कैसे हुआ। या तो युवक ने आधार कार्ड के साथ फर्जीवाड़ा किया होगा या साइट की तरफ से कोई गड़बड़ी है, जिससे ऐसी धोखाधड़ी होती हैं। इस मामले में जल्दी ही साइट के प्रबंधन को नोटिस जारी किया जाएगा।