जबलपुर की नामी होटलों में छापा,गंदगी और लार्वा मिले,कार्रवाई से मचा हड़कंप

नगर निगम की खाद्य विभाग की टीम ने शहर की कई नामी होटलों पर दबिश दी,होटल जैक्सन, होटल ऋषि रीजेंसी सहित पांच जगह पर कार्रवाई की गई है। जहा किचिन में गंदगी और फाउंटेन में लार्वा मिला |

Nov 10, 2024 - 13:55
 8
जबलपुर की नामी होटलों में छापा,गंदगी और लार्वा मिले,कार्रवाई से मचा हड़कंप
Raid in famous hotels of Jabalpur

जबलपुर। नगर निगम (Municipal council) के खाद्य विभाग (Food Department) की टीम ने शनिवार की शाम शहर के नामी होटलों एवं अन्य दुकानों में छापे मारे। छापे में बड़ी होटलों के किचिन गंदे मिले और लार्वा के सैंपल मिले।टीम ने सभी पर जुर्माना ठोका। निगम की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।ये कार्रवाई नगर निगम आयुक्त (Commissioner) प्रीति यादव के निर्देश पर की गयी। टीम में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं स्पेशल मजिस्ट्रेट नगर निगम शामिल रहे।

-छापे में कहां-क्या मिला 

स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल ने बताया कि,होटल जैक्सन (Hotel Jackson), होटल ऋषि रीजेंसी (Hotel Rishi Regency) सहित पांच जगह पर कार्रवाई की गई है। जहां एक ओर नर्मदा जैक्सन में किचिन में गंदगी और फाउंटेन में लार्वा मिला, जिस पर  10 हजार रुपए स्पॉट फाइन किया गया साथ ही सैंपल टेस्टिंग हेतु लैब भेजा गया। वहीं, होटल ऋषि रीजेंसी में भी सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग किए जाने एवं किचिन में गंदगी पाये जाने पर 10 हजार रुपए का स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई एवं फूड आइटम के सैंपल जब्त कर टेस्ट के लिये भिजवाए गए। दोनों होटलों की खराब सामग्री को नष्ट करने की कार्रवाई की गई।

-रसगुल्लों में लगे कीड़े,नष्ट कराए

इसके अलावा, रसल चौक स्थित इंदौर स्वीट्स द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग किए जाने पर 5 हजार रुपए का स्पॉट फाइन किया एवं नौदरा ब्रिज में स्थित मनोहर स्वीट्स में मिठाई में गंदगी पाए जाने पर 5 हजार रुपए का स्पॉट फाइन (Spot Fine) कर सैंपल जब्त किए गए रसगुल्लों में कीड़े मिलने पर 30 किलो सामग्री को तत्काल विनिस्टिकरण किया गया।  कार्रवाई में गंदगी, लार्वा, सिंगल यूज प्लास्टिक, के कुल 6 चालान हुये।जिनसे 30 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।