राजस्थान: एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले मीणा के समर्थकों ने अब फूंके वाहन
राजस्थान में देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारे जाने की गूंज पूरे देश में सुनाई देने लगी है। घटना के बाद मीणा तो हिरासत से फरार हो गया, लेकिन उसके समर्थकों ने देर रात 100 से ज्यादा कार, बाइक, जीपों में आग लगा दी।
राजस्थान में देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारे जाने की गूंज पूरे देश में सुनाई देने लगी है। घटना के बाद मीणा तो हिरासत से फरार हो गया, लेकिन उसके समर्थकों ने देर रात 100 से ज्यादा कार, बाइक, जीपों में आग लगा दी। घटना के बाद कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, वहीं हिंसा के बाद एरिया में इंटरनेट सेवाओं को बंद करा दिया गया। दिन में हुई घटना के बाद गुस्साए समर्थकों ने जगह-जगह आगजनी की और पुलिस बेबस होकर देखती रही।
घटना पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वयं संज्ञान लेते हुए जयपुर से एसटीएफ और रैपिड एक्शन फोर्स की तीन कंपनियों सहित अतिरिक्त फोर्स को उनियारा के लिए रवाना किया है। आगजनी करने वाले आरोपियों की पहचान की जा रही है। मामले में 60 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है। इधर, पुलिस ने कहा कि घटना के मुख्य आरोपी निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। उसे पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है और उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है।
एसडीएम फर्जी वोटिंग करा रहे थे:मीणा
उधर, पुलिस हिरासत से फरार हुए मीणा ने कहा कि एसडीएम फर्जी वोटिंग करा रहे थे। इस पर गांव के लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया तो एसडीएम ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर वोटिंग के लिए दबाव बनाते हुए कहा कि अगर तुम लोगों ने वोट नहीं डाला तो सस्पेंड करवा देंगे। घटना के बाद जब मैं धरने पर बैठा तो मेरे समर्थकों पर लाठीचार्ज किया गया और मुझ पर मिर्ची बम से हमला किया, जिसमें मैं बेहोश हो गया।