तीसरी बार शादी करेंगी राखी सावंत, बनेगी पाकिस्तानी बहू

बी-टाउन की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार वह सिर्फ भारत नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी चर्चा का विषय बन गई हैं।

Jan 28, 2025 - 17:06
Jan 28, 2025 - 17:30
 15
तीसरी बार शादी करेंगी राखी सावंत, बनेगी पाकिस्तानी बहू
Rakhi Sawant will marry for the third time, will become a Pakistani daughter-in-law

बी-टाउन की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार वह सिर्फ भारत नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी चर्चा का विषय बन गई हैं। रितेश सिंह और आदिल खान दुर्रानी के बाद राखी तीसरी शादी करने जा रही हैं, वो भी पाकिस्तानी एक्टर के साथ।

खुद राखी ने किया खुलासा-

हाल ही में राखी सावंत पाकिस्तान गई थीं, जहां उन्होंने एक इवेंट में हिस्सा लिया था। पाकिस्तान से राखी की तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हुए थे। यूं तो राखी पाकिस्तान में एक इवेंट के लिए गई थीं, लेकिन अब उन्हें एक दूल्हा भी मिल गया है। जी हां, अभिनेत्री तीसरी शादी करने जा रही हैं। इसका खुलासा उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में किया है। राखी सावंत ने पाकिस्तानी शख्स डोडी खान के साथ तीसरा निकाह करने का एलान किया है। उन्होंने शादी से लेकर हनीमून तक का प्लान बताया है। एक इंटरव्यू में राखी ने कहा, मुझे बहुत से प्रपोजल मिल रहे हैं। जब मैं पाकिस्तान गई तो उन्होंने देखा कि मेरी पिछली शादियों में मुझे किस तरह से परेशान किया गया था। मैं निश्चित रूप से एक प्रपोजल को चुनूंगी।

जानिए कौन है डोडी खान-

राखी सावंत को जिसने पाकिस्तान में प्रपोज किया है, वो शख्स डोडी खान हैं। डोडी के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नजर डालें तो वह पेशे से एक्टर और प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने खुद को फिटनेस फ्रीक भी बताया है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 22 हजार लोग फॉलो करते हैं। डोडी से पहले राखी ने दो शादियां की थीं। पहली शादी रितेश और दूसरी शादी आदिल खान से की थी। राखी का दावा है कि आदिल से निकाह के बाद उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया था।