रेंजर को मार-पीटा और वर्दी भी फाड़ी, वन विभाग टीम ने सील की थी अवैध आरामशीन, आरोपी संचालक हिरासत में

मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित मझौली में छापे की कार्रवाई करने गई फॉरेस्ट विभाग की टीम से आरा मशीन संचालक ने हाथापाई कर दी। इससे पहले अवैध आरामशीन संचालन की सूचना पर जांच करने पहुंची वन विभाग की टीम ने फर्नीचर दुकान से बड़ी संख्या में लकड़ियां जब्त की।

Sep 15, 2024 - 15:05
 7
रेंजर को मार-पीटा और वर्दी भी फाड़ी, वन विभाग टीम ने सील की थी अवैध आरामशीन, आरोपी संचालक हिरासत में
Ranger was beaten up and his uniform was torn, Forest Department team had sealed the illegal sawmill, accused operator in custody

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।  

मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित मझौली में छापे की कार्रवाई करने गई फॉरेस्ट विभाग की टीम से आरा मशीन संचालक ने हाथापाई कर दी। इससे पहले अवैध आरामशीन संचालन की सूचना पर जांच करने पहुंची वन विभाग की टीम ने फर्नीचर दुकान से बड़ी संख्या में लकड़ियां जब्त की। जिससे नाराज दुकान संचालक गिरीश विश्वकर्मा ने रेंजर जगन्नाथ दास पटेल से हाथापाई कर दी, उन्हें हाथ में चोट भी आई है। विवाद के दौरान रेंजर की वर्दी भी फट गई। वन विभाग की टीमलकड़ी की दुकान पर पहुंची थी। वहां दुकान बंद करके गिरीश अपने मजदूरों के साथ लकड़ी चीर रहा था। टीम ने दुकान को सील कर दिया। अगले दिन शनिवार दोपहर को फिर कार्रवाई पूरी करने रेंजर जगन्नाथ दास पटेल टीम के साथ पहुंचे , तभी संचालक ने विवाद शुरू कर दिया।  वन विभाग ने गिरीश के खिलाफ शासकीय काम में बाधा डालने सहित वन विभाग के अधिकारी के साथ मारपीट करने की शिकायत मझौली थाने में दर्ज करवाई।

-बिना अनुमति लगाई मशीन

सिहोरा वन परिक्षेत्र में पदस्थ रेंजर जेडी पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि मझौली के वार्ड क्रमांक 12 निवासी गिरीश विश्वकर्मा फर्नीचर का काम करते हैं और उनके पास लाइसेंस फर्नीचर बनाने का ही है,लेकिन उन्होंने कुछ दिन पहले अपनी दुकान के पीछे 5 हॉर्सपावर की आरा मशीन लगा रखी है। जिसकी वन विभाग से अनुमति भी नहीं ली गई।

रात में न करें कार्रवाई-

कार्रवाई की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत सदस्य राजेश ठाकुर, स्थानीय निवासी सुजीत विश्वकर्मा, बालमुकुंद शुक्ला ने आश्वासन दिया कि दिन में कार्रवाई की जाए। तब सहयोग भी किया जाएगा। शनिवार की सुबह  रेंजर अपनी टीम के साथ मझौली गिरीश विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और जैसे ही मशीन खोलने की तैयारी की तो विवाद की स्थिति बन गई। कुछ ही देर में दुकान संचालक गिरीश विश्वकर्मा और रेंजर के बीच  झड़प हो गई। विभाग के कर्मचारियों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। वन विभाग के कर्मचारियों ने गिरीश विश्वकर्मा के खिलाफ शासकीय काम में बाधा और वर्दी फाड़ने की शिकायत मझौली थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने गिरीश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।