रैपर रफ्तार ने फैशन स्टाइलिस्ट मनराज से की शादी

रैपर रफ्तार ने फैशनल स्टाइलिस्ट मनराज जवांदा से शादी कर ली है। खबरों की मानें तो कपल ने 31 जनवरी को शादी की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Jan 31, 2025 - 16:42
 12
रैपर रफ्तार ने फैशन स्टाइलिस्ट मनराज से की शादी
Rapper Raftaar marries fashion stylist Manraj

सोशल मीडिया में वायरल हो रहीं शादी की तस्वीरें

रैपर रफ्तार ने फैशनल स्टाइलिस्ट मनराज जवांदा से शादी कर ली है। खबरों की मानें तो कपल ने 31 जनवरी को शादी की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई वेडिंग की पहली फोटो में दूल्हा-दुल्हन पेस्टल ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को देख फैंस भी दिल दे बैठे हैं और कपल की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। शादी की तस्वीरों से पहले हल्दी सेरेमनी की भी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें कपल मस्ती करते हुए नजर आया था। दोनों मैचिंग पीले और सफेद आउटफिट में दिख रहे थे। इसके अलावा संगीत सेरेमनी के एक वीडियो में रफ्तार और मनराज सपने में मिलती है गाने पर परफॉर्म करते हुए नजर आए थे।  

रफ़्तार का वर्कफ्रंट-

वर्कफ्रंट की बात करें तो रफ्तार इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम हैं, जिन्होंने 2011 में डांस इंडिया डांस में भाग लेकर एक डांसर के रूप में अपना करियर शुरू किया। इसके बाद में कलाकार ने माफिया मुंडीर समूह के हिस्से के रूप में यो यो हनी सिंह के साथ कोलाब किया और फिर अपना खुद का काम शुरू किया।