ठगी करने वाली नकली पुलिस के ठिकाने पर असली पुलिस की दबिश, 14 तोला सोना बरामद, आरोपी फरार

मध्य प्रदेश के जबलपुर में विगत 18 जनवरी को केंट और कोतवाली इलाके में बुजुर्ग महिलाओं से जेवर ठगने वाले नकली पुलिसवालों को असली पुलिस ने महाराष्ट्र के भुसावल से गिरफ्तार किया है।

Jan 29, 2025 - 17:04
 16
ठगी करने वाली नकली पुलिस के ठिकाने पर असली पुलिस की दबिश, 14 तोला सोना बरामद, आरोपी फरार
Real police raids the hideout of fake police, 14 tola gold recovered, accused absconding

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में विगत 18 जनवरी को केंट और कोतवाली इलाके में बुजुर्ग महिलाओं से जेवर ठगने वाले नकली पुलिसवालों को असली पुलिस ने महाराष्ट्र के भुसावल से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस फर्जी पुलिस अफसरों के पास से 14 तोला सोना बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब 11.50 लाख आंकी गई है। 

क्या है मामला-

थाना केण्ट में 18 जनवरी 25 को विनय कुमारी टाटिया उम्र 79 वर्ष निवासी एपीआर कालोनी कटंगा सदर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह घर के सामने घूम रही थी तभी एक दुबला पतला व्यक्ति उसकेा आवाज दिया कि तुम्हें कोई बुला  रहा है वह उक्त व्यक्ति के साथ मैदान में गयी दूसरा व्यक्ति मिला जो सफेद स्वेटर पहने था लंबे कद एवं मोटा जिसने उसके पैर छुये बोला कि मैं पुलिस का आदमी हॅू आपकी सुरक्षा के लिये निकला हॅू आप अपने जेबर उतार लो तो उसने अपने जेवर सोने की चार चूड़ी, एक मंगलसूत्र उतारकर हाथ में ले लिये तथा रखने लगी अज्ञात व्यक्ति जो मोटा था ने उसके सोने के जेबरात उसके हाथ से ले लिया तथा उक्त व्यक्ति ने 8 चूड़ियां सोने की बताकर उसे दे दी चूड़ियां देखने पर पीतल की लग रही है। 2 अज्ञात व्यक्ति उसके सोने के जेवरात लेकर अपाचे मोटर सायकल से भाग गये। इसी तरह थाना कोतवाली में ज्योति जैन उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम देवरी जिला सागर वर्तमना पता संध्या टेडर्स के साथ भी विजय कटपीस की गली आर्या कटपीस के नीचे घटना घटी। 

सिवनी से भुसावल पहुंची पुलिस-

घटना की रिपोर्ट के बाद पतासाजी करने पर संदेहियों के सिवनी की ओर जाने की जानकारी मिलने पर टीम सिवनी रवाना की गयी, सिवनी पहुंचकर पतासाजी करने पर संदेहियेा के नंदूरा भुसावल की ओर जाने की जानकारी मिलने पर थाना नंदूरा महाराष्ट्र पहुचकर पतासाजी करने मोटे व्यक्ति की पहचान भीरू ईरानी के रूप मे हुई जिसके सम्बंध में ज्ञात हुआ कि शराब पीने का आदी है एवं लोगो से धोखाधडी कर पुलिस वाला बनकर सोने चंादी ले लेता है। थाना नंदूरा पुलिस के साथ भीरू ईरानी के डेरे में दबिश देने पर भीरू ईरानी नहीं मिला भीरू के पिता मनहर अली ईरानी मिला जिसे फोटो दिखाने पर मोटे व्यक्ति की पहचान अपने बेटे अमजद अली ईरानी उर्फ भीरू एवं साथी की पहचान चिन्ना उर्फ मोहम्मद अली के रूप में की। डेरे की तलाशी ली गयी तो डेरे के पास ही लगे नीम के पेड के नीचे एक पॉलीथीन में सोने की 4 चूड़ी, 2 कंगन, 1 मंगलसूत्र, 1 चेेन, 2 अंगूठी रखी हुई मिली जो कि थाना कोतवाली एवं कैंट में 2 महिलाओ से पुलिस वाला बनकर जेवर उतरवाकर लेकर अज्ञात बाईक सवारों द्वारा ठगी की गयी थी। विधिवत कार्यवाही कर तौल करने पर साढ़े चौदह तोले सोने के जेवरात बरामग किए हैं। 

ये हैं फरार आरोपी-    

-अमजद अली उर्फ सुल्तान उर्फ गब्बर अली उर्फ भीरू ईरानी पिता मनहर अली ईरानी उम्र 45 वर्ष  निवासी अनवर कालोनी वार्ड न. 1 रेल्वे स्टेशन के के पीछे थाना नंादूर महाराष्ट्र
-चिन्ना उर्फ मोहम्मद अली पिता सिराज अली ईरानी उम्र 40 वर्ष निवासी स्कूल न. 3 के पीछे ईमामबाड़ा के सामने रजा चौक थाना बाजार पेठ भुसावल

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।