रियल नहीं रील्स:धनपुरी के स्कूल में निकाह का वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के धनपुरी स्थित पीएमश्री कन्या स्कूल में यूनीफॉर्म पहने कुछ छात्राओं ने आपस में निकाह कर लिया। स्कूल में रचाए गये इस ब्याह का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

Nov 22, 2024 - 16:43
 10
रियल नहीं रील्स:धनपुरी के स्कूल में निकाह का वीडियो वायरल
Reels, not real: Video of Nikah in Dhanpuri school goes viral

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के धनपुरी स्थित पीएमश्री कन्या स्कूल में यूनीफॉर्म पहने कुछ छात्राओं ने आपस में निकाह कर लिया। स्कूल में रचाए गये इस ब्याह का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्रा निकाहनामा में दस्तखत करते भी नजर आ रहीं हैं। लेकिन ये सब वास्तविक नहीं बल्कि रील्स बनाने के लिए किया गया। हालांकि शिकायत पर डीईओ ने जांच और कार्यवाही के आदेश दिए हैं। 

19 नवम्बर का है वीडियो-

कोयलांचल के धनपुरी इलाके के छात्र नेता वसीम खान द्वारा इसकी लिखित शिकायत जिला शिक्षाधिकारी से की गई। जिसमें बताया गया है कि धनपुरी के पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्ययमिक विद्यालय में विगनत 19 नवम्बर को कक्षा 12वीं में अध्यनरत कुछ छात्राओं द्वारा कक्षा के अन्दर ही अशोभनीय रील बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड की गई। छात्राओं ने विद्यालय के अन्दर स्कूल ड्रेस में ऐसे फिल्मी गानों पर रील्स बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर रही हैं, जो चिंता का विषय है। इस सम्बन्ध में जब प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एमएल पाठक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विद्द्यालय के अंदर ऐसा किया जाना कतई उचित नहीं है। यह एक गंभीर मामला है, इसकी जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ  उचित कार्यवाही की जाएगी। वहीं स्कूल प्राचार्य अनुपमा प्रकाश ने कहा कि मामले में छात्राओं से पूछताछ की जा रही है, साथ ही उनके परिजनों को भी स्कूल बुलाया गया है।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।