ओएफके में बम की री-फिलिंग पर फिलहाल लगी रोक

जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में बीते मंगलवार को हुए विस्फोट में दो कर्मचारियों की मौत के बाद पिछोड़ बम की बॉयलिंग और रिफिलिंग पर रोक लगा दी गई है। पुणे से निरीक्षण करने आए सीएमडी देवाशीष बनर्जी ने यह निर्देश जारी किए।

Oct 25, 2024 - 16:31
 6
ओएफके में बम की री-फिलिंग पर फिलहाल लगी रोक
Refilling of bombs in OFK is currently banned

आदेश जारी, ब्लास्ट मामले में बोर्ड ऑफ इंक्वायरी भी शुरू

जबलपुर। 

जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में बीते मंगलवार को हुए विस्फोट में दो कर्मचारियों की मौत के बाद पिछोड़ बम की बॉयलिंग और रिफिलिंग पर रोक लगा दी गई है। पुणे से निरीक्षण करने आए सीएमडी देवाशीष बनर्जी ने यह निर्देश जारी किए। वहीं, ब्लास्ट से एफ-6 सेक्शन की 200 और 201 नंबर बिल्डिंग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के बाद इस सेक्शन के कर्मचारियों को दूसरी जगह पदस्थ किया गया है। गुरुवार को भी जांच टीम ने सबूत इक_ा किए। ये घटना फैक्ट्री के फीलिंग-6 सेक्शन की बिल्डिंग नंबर 200 में उस दौरान हुई जब चार कर्मचारी पिछोड़ बम को पिछला कर उससे बारुद निकालने का काम कर रहे थे। हादसे की बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी शुरू कर दी गई है।

-दहशत का आलम, एक ही चर्चा

घटना के बाद से कर्मचारियों में दहशत बनी हुई है। हर तरफ एक ही चर्चा है कि आखिर इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ और आगे ऐसा न हो,इसके लिए फैक्ट्री प्रबंधन क्या कर रहा है। गौरतलब है कि जब सीएमडी देवाशीष बैनर्जी जबलपुर आए थे तब फैक्ट्री के सभी कर्मचारियों द्वारा पिछोड़ बम पर काम करने से मना करने के बाद सीएमडी ने कर्मचारियों को फिलहाल के लिए इस काम पर रोक लगाने का आश्वासन दिया था। रक्षा मंत्रालय के निर्देश पर जबलपुर पहुंचे बनर्जी ने गुरुवार को आए थे और उन्होंने मृतकों के परिजनों और घायलों से मुलाकात की थी।

-एयरफोर्स ने दिया था ऑर्डर

जानकारी के अनुसार, पिछोड़ बम बॉयलिंग और रि-फिलिंग का आर्डर एयरफोर्स ने दिया था। करीब 130 बम का ऑर्डर मिला था। जिसमें से कि 20 बमों को खोल भी दिया गया था।  स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर के तहत एयरफोर्स से ऑर्डर मिला था।

-कुछ बॉडी पार्ट अब भी मिसिंग

ब्लास्ट में मृत एलेक्जेंडर टोप्पो के कुछ बॉडी पार्ट्स अभी भी लापता हैं।  एक संभावना ये भी जताई जा रही है कि ब्लास्ट के बाद इतनी तेजी से आग भभकी थी कि संभव है कि बॉडी पार्ट्स उस में जल गये हों।