जबलपुर के कटंगी में फिर मिले गौवंश के अवशेष, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच शुरू
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
कटंगी एक बार फिर से गौवंश के अवशेष मिलने के बाद सुर्खियों में आ गया है। इस दफा गौवंश के 6 अवशेष मिले हैं, जिनमें और कटे हुए सिर शामिल हैं। एक सिर भैंस का बताया जा रहा है। पुलिस ने अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है साथ मामले की जांच भी शुरू कर दी है। गौवंश के अवशेष और सिर मिलने की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने वेटरनरी डॉक्टर्स की टीम को बुलाया और सभी अवशेष पीएम के लिए सौंप दिए। सभी अवशेष दो माह से अधिक पुराने बताए जा रहे हैं।
कार्रवाई नहीं तो आंदोलन होगा-
मामले को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से इस तरह का कृत्य करने वालों और बार-बार प्रशासन को चुनौती देते हुए सामाजिक माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कटंगी में इस तरह की घटनाएं नहीं रुक रही हैं, जो चिंता का विषय है। संगठन ने कहा कि यदि प्रशासन ने कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कि तो उग्र आंदोलन करेंगे। वहीं मामले पर पाटन एसडीओपी लोकेश डाबर ने बताया कि मौके पर मिले अवशेषों में 6 अवशेष गौ वंश के प्रतीत हो रहे हैं और पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। कटंगी में यह तीसरा ऐसा मामला है जब गौ वंश के अवशेष मिले हैं और हिंदू संगठनों ने पहले भी गौ वंश के अवशेष मिलने के विरोध में बड़ा प्रदर्शन किया है और पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। इस मामले में जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने कहा है कि मामला गंभीर है। कटंगी क्षेत्र में पहले भी इस तरह अवशेष मिल चुके हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद तेजी से कार्रवाई की जायेगी।