रिटायर्ड सीएमएचओ लूटकांड: किसी अपने के होने का शक
जिस सनसनीखेज तरीके से नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों ने कचनार सिटी में रिटायर्ड सीएमएचओ के साथ वारदात की है,उससे दहशत का माहौल है।
जबलपुर के कचनार सिटी इलाके की सनसनीखेज वारदात, हथियारबंद लुटेरे अफसर के घर में घुसे,
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
जिस सनसनीखेज तरीके से नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों ने कचनार सिटी में रिटायर्ड सीएमएचओ के साथ वारदात की है,उससे दहशत का माहौल है। हालाकि, घटना के बाद से ही पुलिस टीमें एक्टिव हैं और खबर है कि पुलिस को आरोपियों के खिलाफ र्ब्रेक थ्रू भी मिला है। सूत्रों का कहना है कि इस वारदात में अधिकारी के किसी जानने-पहचानने वाले का हाथ है,जो उनके बारे में सब कुछ जानता था। पुलिस ने उस रात की पूरे इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरु कर दी है। पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी है,जिसमें कुछ लिंक भी मिले हैं,लेकिन अभी असली आरोपियों तक पहुंचना शेष है।
-दो घंटे तक बंधक बनाए रखा
कचनार सिटी में रविवार को तीन हथियार बंद नकाबपोश बदमाश रिटायर्ड सीएमएचओ के बंगले में दाखिल हुये। उन्हें बंधक बनाकर लूटपाट की, वे करीब 2 घंटे तक घर में रहे। बदमाशों के जाने के बाद पड़ौसियों की मदद से अफसर बाहर निकले। पुलिस के अनुसार, रायसेन से सीएमएचओ के पद से रिटायर्ड 79 वर्षीय महेंद्र कुमार खरे कचनार सिटी के ई-7 विला में अकेले रहते हैं। रविवार तड़के 4 बजे के करीब 3 नकाबपोश बदमाश उनके घर में घुस गये। पिस्टल व बका अड़ाकर धमकाया और अलमारी की चाबी लेकर लॉकर खोला और ख्ूाब खंगाला,लेकिन उन्हें ज्यादा कुछ नहीं मिला। बदमाश घर से 2 हजार नकदी, 2 हाथ घड़ी व मोबाइल लूट कर ले गये हैं।
- बोलचाल के आधार पर जांच
नकाबपोश होने के कारण घर के आसपास के सीसीटीवी में आरोपियों का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है। वहीं, आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में वक्त लगेगा इसलिए पुलिस ने नकाबपोशों की बोली-भाषा के आधार पर जांच शुरु की है। पीड़ित अफसर को जितना होश था, उन्होंने सब कुछ पुलिस को बताया है।