IPL 2025 Auction: पंत पर पैसों की रेकॉर्ड बारिश,पहले दिन बिके कुल 72 खिलाड़ी

आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में ऋषभ पंत ने आईपीएल के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे महंगे खिलाड़ी बने। वहीं, श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। वेंकटेश अय्यर पर केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये खर्च किए।

Nov 25, 2024 - 10:41
 5
IPL 2025 Auction: पंत पर पैसों की रेकॉर्ड बारिश,पहले दिन बिके कुल 72 खिलाड़ी
Rishabh Pant broke all records of IPL and became the most expensive player

आइपीएल (IPL) -2025 के लिए मेगा नीलामी (Mega Auction) के पहले दिन रविवार को सभी रेकॉर्ड टूट गए। भारतीय (Indian) विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर पैसों की रेकॉर्ड बारिश हुई। उनके ऊपर लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supergiants) ने 27 करोड़ रुपए का दांव लगाया। इसके साथ ही वह आइपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

मेगा नीलामी में पहले पंजाब किंग्स ने बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को  26.75 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन अय्यर का रेकॉर्ड कुछ मिनट बाद पंत ने तोड़ दिया। आइपीएल इतिहास में पहली बार 25 करोड़ का आंकड़ा पार हुआ। इन दोनों का बेस प्राइज दो करोड़ रुपए था।

मिचेल स्टार्क को छोड़ दिया पीछे

इससे पहले सबसे महंगा खिलाड़ी होने का रेकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम था। पिछले सीजन में उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। इस बार स्टार्क को ₹11.75 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने खरीदा।