शहडोल जिले में हुआ भीषण सडक हादसा,यात्री बस पलटी,20 से ज्यादा लोग घायल।
शहडोल जिले में सडक हादसा,यात्रियों से भरी बस पलटी,20 से ज्यादा यात्री घायल,लखनऊ के मजदूर सवार थे बस में,कवर्धा जा रही थी बस
प्रदेश में तेज रफतार वाहनों के कारण लगातार सडक हादसों में इजाफा हो रहा है ऐसा ही कुछ बुधवार की सुबह शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के मिठौरी जंगल के पास हुआ। जहां यात्रियों से भरी एक तेज रफतार बस अचानक विघुत पोल से टकराकर अनियत्रिंत होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिये नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पंहुचाया गया।
लखनऊ से छत्तीसगढ के कवर्धा जा रही थी बस
जानकारी के अनुसार बस में उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले मजदूर शामिल थे जिन्हें काम के लिये कवर्धा ले जाया जा रहा था। हादसे में 20 यात्री घायल हुऐ है गनीमत ये रही कि किसी भी यात्री की मौत नहीं हुई।बस में सवार मजदूरों के अनुसार बस चालक तेज रफतार में बस चला रहा था अचानक बस विघुत पोल से टकराकर पलट गई।
बस में 80 यात्री थे सवार
हादसे के दौरान बस में 80 यात्री सवार थे। यह हादसा सिंहपुर थाने से एक किलोमीटर दूर पर हुआ। सूचना मिलने पर पंहुची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिये अस्पताल पंहुचाया। प्रांरभिक जांच में बस चालक को नींद की झपकी आने से हादसा होना बताया जा रहा है।