छतरपुर रेलवे स्टेशन पर हंगामा, ट्रेन पर पथराव 

प्रयागराज महाकुंभ के लिए जाने वाली ट्रेनों में इस समय काफी ज्यादा भीड़ देखी जा रही है। वहीं महाकुंभ जाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर भी लोगों की भीड़ देखी जा रही है।

Jan 28, 2025 - 17:03
 10
छतरपुर रेलवे स्टेशन पर हंगामा, ट्रेन पर पथराव 
Ruckus at Chhatarpur railway station, stone pelting on train

महाकुंभ में जाने के लिए स्टेशन पर जमा थी भीड़

प्रयागराज महाकुंभ के लिए जाने वाली ट्रेनों में इस समय काफी ज्यादा भीड़ देखी जा रही है। वहीं महाकुंभ जाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर भी लोगों की भीड़ देखी जा रही है। इस बीच छतरपुर रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों ने हंगामा कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। महाकुंभ के लिए जाने वाले यात्रियों ने ट्रेन पर पथराव किया और ट्रेन के शीशे तोड़ने की भी कोशिश की। अंबेडकर नगर से चलने वाली ट्रेन के सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद होने से प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों में नाराजगी देखी गई, जिसके बाद उन्होंने पथराव किया।

अंदर से यात्रियों ने बंद कर लिए गेट-

इस दौरान छतरपुर स्टेशन पर करीब एक घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। इसके बाद त्रक्रक्क स्टाफ ने ट्रेन के गेट खुलवाए। बताया जा रहा है कि भारी भीड़ के कारण पहले से अंदर बैठे सवारियों ने ट्रेन के दरवाजे बंद कर दिए थे। पूरा मामला छतरपुर रेलवे स्टेशन पर रात करीब 12 बजे का बताया जा रहा है। ये ट्रेन महू से चलकर प्रयागराज होते हुए अम्बेडकर नगर तक जाती है। स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण एसी कोच के यात्रियों ने अपने कोच के गेट अंदर से लॉक कर लिए थे। इससे आक्रोशित भीड़ ने गेट खुलवाने के लिए दरवाजों के कांच तोड़ दिए।

अभी तक इतने लोग कर चुके है स्नान-

इस बीच, भारी हंगामे को देखते हुए जीआरपी ने ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों को काफी समय तक समझाया। इसके बाद किसी तरह ट्रेन के दरवाजे खोले गए। इस दौरान कुंभ मेला जाने वाले कई यात्रियों के पास टिकट नहीं था। बता दें कि महाकुंभ में इस समय देशभर से श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। यहां महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा 15 करोड़ के पार हो गया है। पिछले 17 दिनों में महाकुंभ में 15 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं। वहीं आगामी मौनी अमावस्या पर 8 से 10 करोड़ लोगों के महाकुंभ में आने की संभावना जताई जा रही है।