गाजियाबाद कोर्ट में हंगामा, जज और वकीलों के बीच कहासुनी
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद कोर्ट में जबरदस्त हंगामा हुआ है। कोर्ट में बवाल होते देख पुलिस मौके पर पहुंच गई और वकीलों को बलपूर्वक हटाने लगी।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद कोर्ट में जबरदस्त हंगामा हुआ है। कोर्ट में बवाल होते देख पुलिस मौके पर पहुंच गई और वकीलों को बलपूर्वक हटाने लगी। मिली जानकारी के अनुसार, सुनवाई के दौरान जज और वकील के बीच किसी बात पर बहस हो गई, जिसके बाद कोर्ट रूम में बवाल शुरू हो गया। बवाल के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने स्थिति को संभाला। वकीलों पर जज के साथ बदसलूकी करने का आरोप भी लगाया गया है।
जमानत को लेकर हुई बहस-
जिला जज और वकील के बीच में जमानत को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद वहां भारी संख्या में वकील इकट्ठा हो गए। जब पुलिस को इस मामले के बारे में सूचना दी गई , तो पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस बलपूर्वक वकीलों को हटाने लगी। इस दौरान एक सिपाही कुर्सी लेकर वकीलों के पीछे भागता दिखाई दिया है। एक मामले को लेकर कुटरूम में जमानत की सुनवाई हो रही थी, तभी ये हंगामा हुआ। सुनवाई के दौरान एक आरोपी की जमानत को लेकर वकीलों और जज में बहस हुई। इसके बाद वकीलों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने वकीलों के पीछे लाठियां लेकर भागती नजर आए। बावजूद इसके, वकीलों का हंगामा जारी है।