मां और प्रशासनिक जिम्मेदारी निभाती एसआई नीतू शर्मा ने सोशल मीडिया पर वाहवाही बटोरी
गुना में आयोजित करीला मेले में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर नीतू शर्मा की ड्यूटी लगाई गई थी। खास बात यह रही कि वह अपने डेढ़ साल के बच्चे को साथ लेकर जिम्मेदारी निभा रही थीं।

गुना में आयोजित करीला मेले में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर नीतू शर्मा की ड्यूटी लगाई गई थी। खास बात यह रही कि वह अपने डेढ़ साल के बच्चे को साथ लेकर जिम्मेदारी निभा रही थीं। रंग पंचमी के अवसर पर आयोजित इस मेले में सुरक्षा के लिए 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात थे, जिनमें नीतू शर्मा भी शामिल थीं। अपनी ड्यूटी के साथ-साथ बच्चे की देखभाल करते हुए उनकी निष्ठा ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और लोग उनकी कर्तव्यपरायणता की सराहना कर रहे हैं।
गुना जिले में आयोजित करीला मेले में सब-इंस्पेक्टर नीतू शर्मा को ड्यूटी पर तैनात किया गया था। उनके साथ उनका डेढ़ साल का बेटा भी मौजूद था। नीतू शर्मा ने बताया कि उनकी छह साल की बेटी घर पर है, लेकिन छोटा बेटा उनके बिना नहीं रह पाता, इसलिए वह उसे साथ लेकर आई हैं। वे अपने कर्तव्य और मां होने की जिम्मेदारी दोनों को बखूबी निभा रही हैं।
रंग पंचमी के अवसर पर आयोजित इस मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचे। मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी।
अशोकनगर के करीला धाम में सब इंस्पेक्टर नीतू शर्मा अपने डेढ़ साल के बच्चे को कंधे पर लेकर ड्यूटी कर रही हैं। वह गुना में पदस्थ हैं लेकिन अभी मेले में ड्यूटी है। @NavbharatTimes #NBTMP #KarilaDham pic.twitter.com/j8xc2vatBA — NBTMadhyapradesh (@NBTMP) March 20, 2025
बेटे को गोद में लेकर निभाई ड्यूटी
ड्यूटी के दौरान सब-इंस्पेक्टर नीतू शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने बेटे को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं। उनकी कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं और मध्य प्रदेश पुलिस पर गर्व महसूस कर रहे हैं।
लोगों ने की तारीफ
सोशल मीडिया पर नीतू शर्मा की प्रशंसा करते हुए यूजर्स कह रहे हैं कि वे वर्दी के साथ-साथ एक मां की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रही हैं। लोग उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं।
भीषण गर्मी में भी डटी रहीं
नीतू शर्मा यह ड्यूटी तब कर रही हैं, जब अशोकनगर जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है। चिलचिलाती धूप के बावजूद वे अपने बच्चे को साथ लेकर पूरी मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं, जो किसी के लिए भी आसान नहीं होता।