वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरी, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन

कानपुर  में गोविंदपुरी स्टेशन के आगे होल्डिंग लाइन के पास साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है। भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 19168, साबरमती एक्सप्रेस वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी।

Aug 17, 2024 - 15:48
Aug 17, 2024 - 15:52
 9
वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरी, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन
Sabarmati Express going from Varanasi to Ahmedabad derailed, train stopped by applying emergency brake

कानपुर  में गोविंदपुरी स्टेशन के आगे होल्डिंग लाइन के पास साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है। भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 19168, साबरमती एक्सप्रेस वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। इसी बीच कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच एक ब्लॉक सेक्शन में पटरी से उतर गई। हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। मौके पर मौके रेलवे, पुलिस व फायर विभाग के आलाधिकारी पहुंच चुके हैं। राहत व बचाव कार्य जारी है और यात्रियों को बसों व थ्री फेज मेमू से सेंट्रल स्टेशन पहुंचाया जा रहा है। वहीं, चालक के मुताबिक,  प्रथम दृष्टया बोल्डर इंजन से टकराया, जिससे इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेन की रफ्तार करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटे थी। इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। वहीं, हादसे वाली जगह पर तीन फीट की रेलवे पटरी मिली है, जो पुरानी सी है। घटनास्थल पर पहुंचे तमाम अधिकारी जांच कर रहे हैं। ट्रैक बनाने के लिए कानपुर लोको शेड से एआरटी आई है।आधा दर्जन से अधिक जेसीबी भी ट्रैक ठीक करने के लिए जुटी हुई हैं। साथ ही, झांसी और प्रयागराज मंडल से भी एआरती बुलाई गई है। ट्रैक के कल शाम तक ठीक होने की उम्मीद।
हादसे के बाद 15024 (यशवंतपुर-गोरखपुर जंक्शन), 15066 (पनवेल-गोरखपुर जंक्शन),  11123 (ग्वालियर-बरौनी जं.), 09465 (अहमदाबाद-दरभंगा जंक्शन), -12591 (गोरखपुर जं.यशवंतपुर), 11124 (बरौनी जं.-ग्वालियर), 05303 (गोरखपुर जं. महबूबनगर रेलवे स्टेशन) को डायवर्ट किया गया।

रेल मंत्री ने क्या कहा-

एडीएम राकेश वर्मा ने बताया कि कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच एक ब्लॉक सेक्शन में साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है। सभी यात्रियों को बस से वापस स्टेशन भेजा जा रहा है। वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इंजन ने ट्रैक पर रखी किसी वस्तु को टक्कर मार दी और पटरी से उतर गया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

हेल्पलाइन नंबर जारी-

-प्रयागराज: 0532-2408128, 0532-2407353
-कानपुर: 0512-2323018, 0512-2323015
-मिर्जापुर: 054422200097
-इटावा: 7525001249
-टुंडला: 7392959702
-अहमदाबाद: 07922113977
-बनारस सिटी: 8303994411
-गोरखपुर: 0551-2208088
-लखनऊ: 9794838237 

एटीएस समेत कई सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी

हादसे की सूचना पर पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं, आतंकी साजिश को देखते हुए जांच के लिए लखनऊ से भी एक टीम पहुंचने वाली है। एटीएस के अधिकारी भी गड़बड़ी और नुकसान पहुंचाने के एंगल से जांच कर रहे हैं। आईबी के आने की भी चर्चा है। बता दें कि हाल में कई रेल हादसों के चलते सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से घटना की जांच करने में जुटी हैं।

जीएम बोले- केवल एक लाइन प्रभावित

उत्तर मध्य रेलवे के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी ने कहा कि साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के ड्राइवर ने हमें बताया है कि ट्रेन किसी बाहरी वस्तु से टकराई है। यह जांच का विषय है। यात्री पहले ही अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुके हैं। रेलगाड़ी को पटरी से उतारने की प्रक्रिया चल रही है। केवल एक लाइन प्रभावित हुई है, जिसे बहाल किया जा रहा है।