संभला संभल: अब उपद्रवियों को नहीं बख्शेगी योगी सरकार 

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवम्बर को शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुए हंगामे के मामले में योगी सरकार कड़ी कार्रवाई करने की योजना बना रही है।

Nov 27, 2024 - 15:45
 5
संभला संभल: अब उपद्रवियों को नहीं बख्शेगी योगी सरकार 
Sambhal Sambhal: Now Yogi government will not spare the miscreants

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवम्बर को शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुए हंगामे के मामले में योगी सरकार कड़ी कार्रवाई करने की योजना बना रही है। पत्थरबाजों और उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक रूप से चस्पा किए जाएंगे। इसके साथ ही, उपद्रवियों से हुए नुकसान की वसूली भी की जा सकती है। यदि आवश्यक हुआ, तो इन उपद्रवियों पर इनाम भी घोषित किया जा सकता है।

दंगा बर्दाश्त नहीं:मंत्री

यूपी सरकार ने कहा कि पथराव करने वालों और उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे, वसूली की जाएगी और इनाम भी जारी किया जा सकता है। उपद्रवियों और अपराधियों के खिलाफ नुकसान की वसूली और पोस्टर लगाने का अध्यादेश पहले ही जारी किया जा चुका है। मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दंगा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार इसके पीछे के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। न्याय प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है। वहीं संभल के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति का कहना है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए...यह कानून व्यवस्था बिगाड़ने और सरकार को बदनाम करने की सुनियोजित साजिश थी...फिलहाल वहां माहौल शांतिपूर्ण है, बाजारों में दुकानें भी खुली हैं। इसके अलावा मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि प्रदेश में कानून का राज है, बाबा साहब डॉ. अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान में जो व्यवस्था है उस व्यवस्था में सरकार काम कर रही है। कोई भी कानून को अपने हाथ में लेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। किसी निर्दोष के साथ कोई कार्रवाई नहीं होगी। 

अब तक 27 लोगों की गिरफ्तारी-

मुरादाबाद कमिश्नर ने संभल घटना पर प्रशासन की जांच पर बताया कि कल तक घटना में 3 नाबालिगों का नाम सामने आया है। नाबालिगों के साथ काउंसलिंग कर रहे हैं। इसके अलावा अभी तक जिन 27 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को आमंत्रित किया है। अगर वे एफआईआर दज़र् करेंगे तो हम एफआईआर दर्ज जरूर करेंगे। 4 लोगों का मारा जाना दुखद है।