संजय दत्त और द ग्रेट खली ने धीरेन्द्र शास्त्री के साथ की पदयात्रा
बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश प्रवेश कर गई है। इस यात्रा में जहां हजारों की भीड़ एक साथ चल रही है वहीं यात्रा में फिल्म अभिनेता संजय दत्त और पहलवान द ग्रेट खली भी पहुंचे।
बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश प्रवेश कर गई है। इस यात्रा में जहां हजारों की भीड़ एक साथ चल रही है वहीं यात्रा में फिल्म अभिनेता संजय दत्त और पहलवान द ग्रेट खली भी पहुंचे।
भारत देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ पदयात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा धाम तक पहुंचेगी। यात्रा के दौरान फिल्म स्टार संजय दत्त ने कहा मैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्रीजी के साथ हूं। वह जैसा भी आदेश करेंगे हम उनका हर आदेश मानेंगे। अगर वह कहेंगे कि मेरे साथ ऊपर भी चल न है तो मैं उनके साथ ऊपर भी चला जाऊंगा। यात्रा 29 तारीख को ओरछा धाम पहुंचेगी।