संजीव खन्ना होंगे देश के नए चीफ जस्टिस,अधिसूचना जारी
जस्टिस संजीव खन्ना देश के अगले मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी हो गयी है.वर्तमान चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. जस्टिस खन्ना 11 नवंबर से चीफ जस्टिस की शपथ लेंगे। वह देश के 51वें चीफ जस्टिस होंगे और 13 मई 2025 रिटायर होंगे |
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के जस्टिस संजीव खन्ना को देश के अगले चीफ जस्टिस नियुक्त करने की अधिसूचनाजारी कर दी। कानून मंत्री (Law Minister) अर्जुनराम मेघवाल ने एक्स पोस्ट पर इसकी जानकारी दी।मेघवाल ने कहा कि राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजीव खन्ना को 11 नवंबर 2024 से प्रभावी रूप से भारत का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है|
वर्तमान सीजेआइ (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के १० नवंबर को रिटायर होने पर जस्टिस खन्ना 11 नवंबर को देश के 51वें सीजेआइ की शपथ लेंगे। लेकिन मूलतः दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस खन्ना का कार्यकाल सिर्फ 7 माह का रहेगा। पिछले दिनों सीजेआइ चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठ जज जस्टिस खन्ना के नाम की सिफारिश की थी।
कौन हैं जस्टिस संजीव खन्ना
जस्टिस संजीव खन्ना को 18 जनवरी 2019 को दिल्ली (Delhi) हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के रूप में नियुक्त किया गया था | उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई राजनीतिक मामलों की सुनवाई की, जिनमें दिल्ली शराब नीति मामले में फसे आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की जमानत याचिकाओं से जुड़े मामले प्रमुख हैं |मई में जस्टिस खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने पूर्व दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी थी ताकि वे लोकसभा चुनाव प्रचार में हिस्सा ले सकें. यह फैसला अपने आप में अनोखा माना गया | 1983 में वकालत की प्रैक्टिस शुरू करने वाले जस्टिस खन्ना 2005 में दिल्ली हाई कोर्ट के जज बने | जस्टिस संजीव खन्ना आपराधिक, सिविल, टैक्स और संवैधानिक कानूनों के बड़े जानकार माने जाते है |