सनोज जी मुझे अपनी बेटी की तरह मानते हैं, उन्होंने मुझे कभी गंदी नजर से नहीं देखा- मोनालिसा
सोशल मीडिया पर महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। मोनालिसा वीडियो में डायरेक्टर सनोज मिश्रा के बारे में बात करती नजर आ रही हैं।

सनोज मिश्रा पर लगे आरोपों पर बोली वायरल गर्ल मोनालिसा
सोशल मीडिया पर महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। मोनालिसा वीडियो में डायरेक्टर सनोज मिश्रा के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। वीडियो में मोनालिसा कहती हैं, नमस्ते आज 13 अप्रैल है और मैं आप लोगों से कुछ बात करना चाहती हूं। सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने गंदी बातें फैला रखी हैं। सनोज जी मुझे अपनी बेटी की तरह मानते हैं। उन्होंने मुझे कभी गंदी नजर से नहीं देखा। मेरी आप से हाथ जोड़कर विनती है कि आप झूठी झूठी बातें ना फैलाएं।
महिला ने सनोज मिश्रा पर लगाया था दुष्कर्म का आरोप-
सनोज मिश्रा पर एक महिला ने दुष्कर्म और गर्भपात का आरोप लगाया था, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई थी। महाकुंभ के दौरान सनोज मिश्रा की नजर मोनालिसा पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने का फैसला लिया और सीधे उनके घर जाकर फिल्म का प्रस्ताव दिया। उन्होंने मोनालिसा को अपनी फिल्म 'द डायरीज ऑफ मणिपुर' में काम करने का मौका दिया। इसके बाद मोनालिसा की तैयारी की शुरुआत हुई। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इसकी झलक देखने को मिली, जहां वो कभी डांस की प्रैक्टिस करती नजर आतीं, तो कभी पढ़ाई और एक्टिंग से जुड़ी गतिविधियों में व्यस्त दिखाई देती थीं।
शिवरात्रि के अवसर पर सनोज मिश्रा और मोनालिसा नेपाल गए थे, जहां मोनालिसा ने पहली बार किसी मंच पर परफॉर्म किया। यह उनका डांस डेब्यू था, जिसे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर पहली बार देखा गया। मोनालिसा के आत्मविश्वास और परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया। हालांकि अगर उनकी फिल्म की बात करें, तो मौजूदा हालात को देखते हुए लगता है कि फिलहाल वह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया है।