ओजोन परत को बचाना हमारी प्राथमिकता
शासकीय विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर के पर्यावरण विज्ञान, वनस्पति विभाग, इको क्लब व आईक्यूएसी द्वारा विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों में जागरुकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
शासकीय विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर के पर्यावरण विज्ञान, वनस्पति विभाग, इको क्लब व आईक्यूएसी द्वारा विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों में जागरुकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रभारी प्राचार्य डॉ.शिखा सक्सेना ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना होगा। ओजोन परत में कमी सीधे हमारे स्वास्थ्य से जुड़ा है। इस अवसर पर पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं आईक्यूएसी प्रभारी डॉ.आरके श्रीवास्तव ने बताया कि ओजोन परत में कमी, वैश्विक तपन व कार्बन उत्सर्जन में कमी के लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। विद्यार्थियों में जागरुकता बढ़ाने के लिए ओजोन परत पर पोस्टर प्रतियोगिता व प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह से हिस्सा लिया। इस अवसर पर वनस्पतिशास्त्र की विभागाध्यक्ष व इको क्लब प्रभारी डॉ.प्रीति डोंगरे ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह की और प्रतियोगिताएं व कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एएल महोबिया के निर्देशन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आईक्यूएसी की सह समन्वयक डॉ.ज्योति श्रीवास्तव व सदस्य डॉ.एसएन शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ.अपर्णा अवस्थी, डॉ.अर्चना द्विवेदी व समस्त विभागीय शिक्षकों डॉ.अजय गोंड, डॉ.रामानुज पटेल, डॉ.मनीला भाटिया, डॉ.रेशमा परीवन, डॉ.निशा पटेल, डॉ.फरहीन, डॉ.शैरीन आदि का सहयोग रहा।