स्कूल प्रिंसिपल ने महिला टीचर को घुटने टेकने की दी सजा 

एमपी के जबलपुर स्थित गौर सालीवाड़ा के एक प्राइवेट मिशनरी स्कूल के प्रिंसिपल पर 34 साल की महिला टीचर ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

Dec 4, 2024 - 16:40
 5
स्कूल प्रिंसिपल ने महिला टीचर को घुटने टेकने की दी सजा 
School principal punished female teacher for kneeling down

महिला शिक्षक ने लगाए आरोप, केबिन में बुलाकर करता था छेड़खानी, महिला थाने में मामला दर्ज

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।  एमपी के जबलपुर स्थित गौर सालीवाड़ा के एक प्राइवेट मिशनरी स्कूल के प्रिंसिपल पर 34 साल की महिला टीचर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। टीचर की शिकायत पर मंगलवार को प्रिंसिपल के खिलाफ महिला थाने में एफआईआर की गई है। 

पीड़ित टीचर के मुताबिक, वे दो साल से स्कूल में पढ़ा रही हैं। प्रिंसिपल जैकब उन पर बुरी नजर रखता है। केबिन में बुलाकर अक्सर छेड़खानी करता था। नौकरी की जरूरत थी, इसलिए सहती रही। इसी साल 16 सितंबर को प्रिंसिपल घर आया। स्कूल के काम से चलने का कहकर कार में बैठाकर डुमना रोड पर ले गया। यहां उसने शराब पी। धमकाया कि अगर तुमने भी शराब-सिगरेट नहीं पी, तो अच्छा नहीं होगा। उसने स्कूल में स्टाफ के सामने घुटने टिकवाकर सजा भी दी थी। ऐसा नहीं करने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी। महिला थाना पुलिस ने जीरो पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए खमरिया थाने केस डायरी भेज दी है। पुलिस ने प्रिंसिपल जैकब से उनका पक्ष जाना चाहा, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

-अक्सर करता था परेशान

टीचर ने पुलिस को बताया कि फरवरी 2022 में बतौर साइंस टीचर उनकी स्कूल में जॉइनिंग हुई थी। मई में समर कैंप के दौरान साइंस डिपार्टमेंट के ही कुछ टीचर ने परेशान करना शुरू किया, तो इसकी शिकायत प्रिंसिपल जैकब से की। प्रिंसिपल ने भरोसा देते हुए कहा कि  आप अपना काम कीजिए। इसके बाद से केबिन में बुलाकर यहां - वहां की बातें करने लगा। 16 सितंबर डुमना रोड पर ले जाकर जबरदस्ती शराब-सिगरेट पिलाई, इसके बाद घर छोड़ गया। धमकाया कि किसी को कुछ बताया, तो तुम्हारे पापा और भाई के साथ गलत हो सकता है। इसके 3 महीने बाद प्रिंसिपल ने तहसील चौक पर मिलने बुलाया। यहां से डुमना रोड ले जाकर शराब - सिगरेट पिलाई, अश्लील हरकतें कीं। बाद में इसके लिए माफी भी मांगी।

-ज्यादा फीस वसूली पर प्रिंसिपल जा चुका जेल

टीचर ने बताया कि इसी साल ज्यादा फीस वसूली और कॉपी-किताबों में मुनाफाखोरी पर प्रिंसिपल जैकब पर बरेला थाने में एफआईआर हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके बाद प्रिंसिपल का प्रभार किसी और को मिल गया। प्रभारी प्रिंसिपल ने उन्हें शोकॉज नोटिस जारी कर दिया, इस वजह से इस्तीफा देना पड़ा।

-जेल से छूटने के बाद...

अगस्त 2024 में प्रिंसिपल जेल से छूटकर आया और फोन लगाकर कहा कि जॉइनिंग कर लो। नौकरी की जरूरत थी, इसलिए दोबारा स्कूल जॉइन कर लिया। 2 सितंबर को प्रिंसिपल ने भी स्कूल जॉइन कर लिया। 3 सितंबर को जब स्कूल पहुंची, तो प्रिंसिपल जैकब के ही कहने पर स्कूल स्टाफ ने गलत तरीके से पूछताछ की। अगले दिन प्रिंसिपल ने घुटने टिकवा कर स्टाफ के सामने माफी मंगवाई।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।