स्कूली छात्रों ने चलाए सुतली बम, तीन छात्र गिरफ्तार

एमपी के जबलपुर के गुरुकुल स्कूल में 10वीं कक्षा के दो छात्रों के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद हुआ, जो मारपीट से बढ़कर बमबाजी तक पहुंच गया।

Dec 13, 2024 - 16:52
 4
स्कूली छात्रों ने चलाए सुतली बम, तीन छात्र गिरफ्तार
School students threw sutli bombs, three students arrested

दोनों के बीच पहले स्कूल में मारपीट हुई,  घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया 

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। 

एमपी के जबलपुर के गुरुकुल स्कूल में 10वीं कक्षा के दो छात्रों के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद हुआ, जो मारपीट से बढ़कर बमबाजी तक पहुंच गया। घटना 7 दिसंबर की है। विवाद के बाद एक छात्र ने दूसरे छात्र के घर और उसके चाचा के घर पर सुतली बम (पटाखा) फेंके, जिसके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए है। छात्र और उसके चाचा की शिकायत पर धनवंतरी नगर पुलिस चौकी ने एक नाबालिग सहित तीन छात्रों को गिरफ्तार किया है।

चाचा और टीचर की से नाराज था आरोपी-

7 दिसंबर को गुरुकुल स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों पीयूष कुमार और नीलेश राय के बीच विवाद हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट तक पहुंच गई। इस बीच स्कूल में मौजूद टीचर और नीलेश के चाचा ने दोनों को डांटकर अलग किया और घर जाने को कहा। पीयूष को डांटना इतना बुरा लगा कि उसने नीलेश और उसके चाचा के घर पर पटाखे फेंकने की योजना बना ली। 7 दिसंबर की रात को पीयूष अपने दो साथियों के साथ पीएनटी कॉलोनी पहुंचा, जहां नीलेश का घर है। उन्होंने वहां सुतली बम फेंका और फिर फरार हो गए। इसके बाद तीनों आरोपी धनवंतरी नगर पहुंचे और नीलेश के चाचा मनोहर राय के घर पर भी सुतली बम फेंक दिया।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ा-

मनोहर और नीलेश की शिकायत पर धनवंतरी नगर पुलिस चौकी ने सुतली बम फेंकने वालों की तलाश शुरू की। घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरा में पीयूष उसका साथी दशरथ वाल्मीकि पटाखा फेंकते हुए देखे गए। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर गुरुवार को पीयूष, दशरथ और उसके एक नाबालिग साथी को गिरफ्तार करते हुए वह बाइक भी जब्त कर ली है, जिस पर सवार होकर वारदात को अंजाम दिया गया था।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।