दिल्ली में 5वीं तक के स्कूल बंद,सीएम आतिशी का फरमान 

एक बार फिर दिल्ली-NCR का दम वायु प्रदूषण (Air pollution)  घोंट रहा है। स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य (Health) को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi, government) ने सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। अगले निर्देश तक दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। 

Nov 15, 2024 - 13:05
Nov 15, 2024 - 13:06
 10
दिल्ली में 5वीं तक के स्कूल बंद,सीएम आतिशी का फरमान 
Schools up to class 5 closed in Delhi

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) की हवा एक बार फिर से जहरीली हो गई है। जो कि लोगों के स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित कर रही है। इसके चलते दिल्ली के सभी प्राथमिक विद्यालय (Primary School) बंद कर दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री (CM) आतिशी ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण (pollution) के कारण सभी प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास होगी। छात्र-छात्राओं को स्कूल नहीं जाना होगा। अगले निर्देश तक दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी।

दरअसल, दिल्ली (एनसीआर) में धुंध छाने और वायु गुणवत्ता में गिरावट देखते हुए शुक्रवार से दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) स्टेज-III के दिशानिर्देश लागू कर दिए गए हैं। ठंडा के मौसम में पहली बार ‘एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर’ हो चुका है। गुरूवार को दिल्ली का AQI 428 दर्ज़ किया गया। 

एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर

दिल्ली और एनसीआर में बिगड़ते वायु प्रदूषण के स्तर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP)  बनाया गया है। जब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) “गंभीर” स्तर पर पहुंच जाता है,तब इसका तीसरा चरण लागू किया जाता है इसके तहत कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं को बंद करने की सिफारिश की जाती है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने प्राइमरी स्कूलों को बंद रखने की घोषणा कर दी है।