नहर में समाई स्कॉर्पियो, एक की मौत, चार लोग तैर कर निकले बाहर

बरगी के निगरी के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो नहर में समा गई। हादसे के वक्त स्कॉर्पियो कार में पांच लोग सवार थे। हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

Apr 14, 2025 - 15:00
 23
नहर में समाई स्कॉर्पियो, एक की मौत, चार लोग तैर कर निकले बाहर
Scorpio sinks in canal, one dead, four people swim out

जबलपुर- बरगी के निगरी के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो नहर में समा गई। हादसे के वक्त स्कॉर्पियो कार में पांच लोग सवार थे। हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल बरगी के समीप गोकलपुर गांव निवासी श्रवण कुमार काछी अपने भाई को लेकर मेडिकल अस्पताल जा रहा था। श्रवण अपने साथ तीन अन्य रिश्तेदारों को लेकर स्कॉर्पियो में सवार होकर मेडिकल के लिए निकला। स्कॉर्पियो कार जैसे ही बरगी के आगे निगरी के पास पहुंची तभी ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और सफेद रंग की स्कॉर्पियो नहर में समा गई।

हादसे में एक की मौत, चार ने तैर कर बचाई जान -

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के नहर में समा जाने से चीख पुकार मच गई। इस हादसे में कर में सवार शोभाराम काछी नाम के युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शोभाराम स्कॉर्पियो कार के पीछे दो लोगों के बीच में बैठा था और लोगों के बीच में फंसे होने के चलते ही मृतक अपनी जान बचाने के लिए बाहर नहीं निकल पाया।

पेट दर्द के इलाज के लिए जा रहा था मेडिकल -

मृतक शोभाराम काछी के भाई श्रवण कुमार काछी के मुताबिक गोकलपुर गांव से करीब 5 लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर मेडिकल की ओर जा रहे थे, उन्होंने बताया कि उनका भाई शोभाराम पेट दर्द से परेशान था इसी को देखते हुए वे शोभाराम को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर जा रहे थे इसी बीच यह हादसा हो गया।