J&K विधानसभा में आर्टिकल 370 पर हाथापाई
जम्मू कश्मीर विधानसभा का सत्र जारी है.विधानसभा सत्र के चौथे दिन जम्मू कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को जमकर काफी हंगामा हुआ। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि आर्टिकल 370 पर हाथापाई की भी नौबत आ गई | इस दौरान पोस्टर भी फाड़े गए.इसके बाद सदन की कार्रवाई 20 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा (Assembly) में विधानसभा सत्र के चौथे दिन बारामूला (Baramulla) से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद खुर्शीद अहमद द्वारा अनुच्छेद (Article) 370 पर बैनर दिखाए जाने के बाद हंगामा हुआ। विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई। सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित हुई।जम्मू कश्मीर विधानसभा में इरान हाफिज लोन ने बैनर दिखाया। इरफान हाफिज लोन और भाजपा सदस्यों के बीच हाथापाई के बाद सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। भाजपा (BJP) ने सुरक्षा पर आवाज उठाई कि ऐसी चीजों को कैसे अनुमति दी जाती है।
भाजपा ने स्पीकर पर लगाया आरोप
भाजपा ने आरोप लगाया स्पीकर अब्दुर रहीम राथर ने 5 नवंबर को मंत्रियों की बैठक बुलाई थी और खुद ही प्रस्ताव तैयार किया। वही नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह कर रही है और कहा कि कोई भी विधानसभा अनुच्छेद 370 और 35 ए को वापस नहीं ला सकती।
डिप्टी CM ने पेश किया था प्रस्ताव
दरअसल विधानसभा मे जम्मू-कश्मीर के डिप्टी CM सुरिंदर चौधरी ने विशेष दर्जे को बहाल करने के लिए प्रस्ताव पेश किया, जिसे केंद्र ने 5 अगस्त, 2019 को रद्द कर दिया था। जिसमे कहा गया, ‘राज्य का स्पेशल स्टेटस और संवैधानिक गारंटियां महत्वपूर्ण हैं। यह जम्मू-कश्मीर की पहचान, कल्चर और लोगों के अधिकारों की सुरक्षा करता है। विधानसभा इसे एक तरफा हटाने पर चिंता व्यक्त करती है।