18 घंटे पहले नर्मदा तट में डूबे युवकों की तलाश जारी

गौरीघाट थाना क्षेत्र के कालीघाट भटौली में सोमवार को नर्मदा दर्शन करने गए बड़ा फुहारा इलाके से 5 दोस्तों में से दो स्नान के दौरान तेज बहाव में बह गए। काफी तलाश के बाद भी देर शाम तक उनका कुछ पता नहीं चल सका।

Oct 8, 2024 - 15:03
 5
18 घंटे पहले नर्मदा तट में डूबे युवकों की तलाश जारी
Search for the youth who drowned in Narmada river 18 hours ago continues

जबलपुर के बड़ा फुहारा क्षेत्र के 5 दोस्त गए थे नर्मदा दर्शन करने 

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।

गौरीघाट थाना क्षेत्र के कालीघाट भटौली में सोमवार को नर्मदा दर्शन करने गए बड़ा फुहारा इलाके से 5 दोस्तों में से दो स्नान के दौरान तेज बहाव में बह गए। काफी तलाश के बाद भी देर शाम तक उनका कुछ पता नहीं चल सका। मंगलवार सुबह से भी युवकों की तलाश जारी रही। लेकिन घटना के 18 घंटे बीतने के बाद भी युवकों को कोई पता नहीं चल सका है। 

पुलिस के अनुसार बड़ा फुहारा निवासी 17 वषीय पीयूष सेन और 20 वर्षीय रोहित सूर्यवंशी अपने 3 अन्य साथियों सहित दोपहर करीब 2 बजे नर्मदा दर्शन के लिए पहुँचे थे। देर यहाँ भ्रमण करने के उपरांत वे सभी नहाने के लिए घाट पर पहुँचे। पुलिस के अनुसार उक्त पाँचों दोस्त जब स्नान करने लगे, तभी इनमें से पीयूष सेन एवं रोहित सूर्यवंशी तेज बहाव में बहने लगे। उन्हें बहता देख 3 अन्य दोस्तों में चीख-पुकार मच गई और समय रहते वे तीनों तत्काल नदी से बाहर आ गए लेकिन पीयूष और रोहित पानी में समा गए। हादसे की जानकारी लगने पर पुलिस, एसडीआरएफ और क्षेत्रीय गोताखोरों द्वारा उक्त बालकों की खोजबीन शुरू की गई।

सुबह से हो रही खोजबीन-

देर शाम तक डूबने वाले दोनों दोस्तों का कुछ पता नहीं चल सका, जिसके चलते मंगलवार की सुबह पुन: यहाँ सर्चिंग अभियान शुरू किया गया। इस संबंध में गौरीघाट थाना प्रभारी एमएस मरावी का कहना है िक इस वर्ष अच्छी बारिश होने के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। डूबने वाले दोनों दोस्तों का अब तक कोई पता नहीं चला है। सुबह से उनकी खोजबीन जारी है।