नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी
भारत के विभिन्न राज्यों में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिलों में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है।

- सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता,
- 18 नक्सलियों को किया ढेर
भारत के विभिन्न राज्यों में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिलों में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस के अनुसार, गुरुवार को बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 18 नक्सलियों को मार गिराया गया। इसके अलावा, कांकेर जिले में एक अन्य अभियान में 4 नक्सली मारे गए हैं। हालांकि, इस ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड के एक जवान ने भी अपनी जान गंवा दी है।
कहां हुई मुठभेड़-
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार को बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के तहत बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी। सुबह सात बजे से शुरू हुई यह मुठभेड़ देर तक चलती रही, जिसके परिणामस्वरूप 18 नक्सलियों को मार गिराया गया।
हथियार और गोला-बारूद बरामद मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद के साथ दो नक्सलियों के शव बरामद किए। अधिकारियों के अनुसार, इस ऑपरेशन में बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक जवान ने अपनी जान गंवाई। फिलहाल, इलाके में मुठभेड़ और तलाशी अभियान जारी है।
नारायणपुर में नक्सलियों का विस्फोट वहीं, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया। इस विस्फोट में एक अधिकारी समेत दो सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बच गए। यह घटना नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में हुई, जहां नक्सलियों के शीर्ष कैडर की उपस्थिति की सूचना के बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को भेजा गया था। विस्फोट के कारण दोनों सुरक्षाकर्मियों की आंखों में धूल और मिट्टी चली गई, लेकिन उन्हें बेहतर इलाज के लिए इलाके से बाहर निकाला गया।
इस साल 100 से ज्यादा नक्सली मारे गए इस मुठभेड़ के साथ ही 2025 में छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में 100 से अधिक नक्सलियों को ढेर किया जा चुका है। 1 मार्च 2025 तक 83 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना थी, जबकि अब तक 22 और नक्सली मारे जा चुके हैं। 2024 में भी छत्तीसगढ़ में 200 से ज्यादा नक्सलियों को मारा गया था।