मतदान और नतीजों से पहले व्हाइट हाउस की बढ़ी सुरक्षा

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के मतदान और नतीजों से पहले राजधानी वाशिंगटन में हिंसा की आशंका के चलते व्हाइट हाउस की सुरक्षा बढ़ाते हुए बाड़ाबंदी कर दी गई है।

Nov 5, 2024 - 15:58
 11
मतदान और नतीजों से पहले व्हाइट हाउस की बढ़ी सुरक्षा
Security of White House increased before voting and results

वाशिंगटन। 

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के मतदान और नतीजों से पहले राजधानी वाशिंगटन में हिंसा की आशंका के चलते व्हाइट हाउस की सुरक्षा बढ़ाते हुए बाड़ाबंदी कर दी गई है। राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवार कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हो रही कांटे की टक्कर के बीच अगर ट्रंप हारते हैं तो बड़े पैमाने पर हिंसा फैलने की आशंका है। माना जा रहा है कि ट्रंप अपनी हार स्वीकार नहीं करेंगे और समर्थक सड़कों पर आ जाएंगे। 

ट्रंप ने चौंकाया...मैं हार भी सकता हूं 

अमेरिका में मतदान से ठीक पहले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि मैं चुनाव में हार भी सकता हूं। हालांकि मैं एक अच्छी खासी लीड ले रहा हूं, लेकिन कुछ चीज है जो खुद आती है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बेहद रोचक होने वाला है और मुझे उम्मीद है कि मैं जीतूंगा, लेकिन चुनाव है, कभी भी कुछ भी हो सकता है।

ट्रंप आएंगे तो ट्रूडो को सबक सिखाएंगे...

अमेरिकी उद्योगपति और रिपब्लिकन हिन्दू गठबंधन के संस्थापक शलभ कुमार का कहना है कि अगर ट्रंप चुनाव जीतते हैं तो वो भारत और अमेरिका के बीच एक मुक्त व्यापार समझौते की दिशा में काम करेंगे, जबकि कमला हैरिस नाम से हिन्दू हैं, लेकिन उनके काम भारत विरोधी हैं। भारत में हिन्दुओं के बारे में ट्रंप की स्थिति बहुत स्पष्ट है। अगर वो चुने जाते हैं तो  खालिस्तानी अलगाववादियों पर कार्रवाई करेंगे और जस्टिन ट्रूडो को भी उनकी बात सुनना पड़ेगी।