एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स से बढ़ेगी सुरक्षा, यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित होंगे ये फोन
WWDC 2024 के पहले एप्पल ने अपनी एआई स्ट्रेटजी के बारे में बताया। की किस तरह से नए फीचर्स के साथ एआई काम करेगा और एप्पल यूजर्स को कैसे लाभ देंगे। कंपनी ने एआई से लैस कई सारे फीचर्स का सेट पेश किया है।
WWDC 2024 के पहले एप्पल ने अपनी एआई स्ट्रेटजी के बारे में बताया। की किस तरह से नए फीचर्स के साथ एआई काम करेगा और एप्पल यूजर्स को कैसे लाभ देंगे। कंपनी ने एआई से लैस कई सारे फीचर्स का सेट पेश किया है। जिसमें उन्हें इंट्यूटिव, इंटीग्रेटेड, पर्सनल, प्राइवेट और पावरफुल फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने इसे अपने ही ब्रांड नेम यानी एप्पल इंटेलिजेंस का नाम दिया है। आइए जानते हैं कि एपल के एआई फीचर्स किस तरह खास हैं।
एप्पल इंटेलिजेंस के फीचर्स की बात करें तो यह सभी iPhone, iPad, और Mac कंपनी के सभी डिवाइसेस में मिलेंगे। इसके साथ ही यूजर्स इन्हें ऑन-डिवाइस और सर्वर पावर्स जेनरेटिव एआई मॉडल के रूप में इस्तेमाल कर पाएंगे।
एप्पल इंटेलिजेंस के फीचर्स इसलिए हैं खास
-एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स की बात करें तो आईफोन में यूजर्स अपनी पसंद के मुताबिक नोटिफिकेशन को प्रीओरिटाइजेशन करने के साथ-साथ ऐप्स की मदद से जेनरेटिव राइटिंग टूल्स और इमेज जेनरेटिंग जैसे फीचर्स इस्तेमाल कर पाएंगे।
-एप्पल का कहना है कि कंपनी का जेनरेटिव एआई यूजर्स की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखता है। यह यूजर्स के लिए पर्सनलाइज्ड कंटेंट तैयार करने की क्षमता रखता है।
उदाहरण के लिए - एपल का एआई मॉडल जब ईमेल पढ़ता है तो एप्पल इंटेलिजेंस न सिर्फ इमेल देखता है, बल्कि वह इससे जुड़े कॉन्टेक भी सर्च करता है और रिलेवेंट फाइल भी देखता है। इसके साथ ही वह मेल के किसी भी डेटा को किसी के साथ शेयर नहीं करता है। यह सिर्फ डिवाइस तक ही रहता है।
-कंपनी ने बताया कि इमेज जेनरेशन टूल की मदद से यूजर्स कार्टून इमेज तैयार कर सकते हैं। इसके साथ ही वे मैसेज के जरिए इन्हें एक दूसरे को भी भेज सकते हैं।
-एप्पल इंटेलिजेंस फिलहाल मुख्यत: ऑन-डिवाइस मॉडल पर उपलब्ध है। यह A17 Pro के साथ iPhone 15 Pro, और M1 और इसके बाद के सभी Apple Silicon Macs के लिए उपलब्ध है।
-प्राइवेट क्लाउड कम्प्यूट सर्वर
एप्पल का कहना है कि वह जल्द ही प्राइवेट क्लाउड कम्प्यूट सर्वर लॉन्च करने वाला है, जिसकी मदद से वह यूजर्स को कई दूसरे जटिल एआई सर्विस उपलब्ध करवाएंगे। कंपनी का कहना है कि यह सर्वर इंफ्रास्ट्रक्चर जब पूरा तैयार हो जाएगा तो वह यूजर्स के डेटा की मदद से उन्हें और भी पावरफुल एआई मॉडल ऑफर करेगा। इसके साथ ही उन्हें अपनी प्राइवेसी के लिए चिंता भी नहीं करनी होगी। एप्पल का कहना है कि वह कभी भी अपने यूजर्स का डेटा स्टोर नहीं करता है।
साथ आए एप्पल और चैटजीपीटी
एप्पल इंटेलिजेंस को लेकर कंपनी ने ओपनएआई के साथ पार्टनरशिप की है। एपल के ऑपरेटिंग सिस्टम में चैटजीपीटी की सुविधा इंटीग्रेट की जाएगी। एप्पल इंटेलिजेंस के फीचर फ्री हैं। लेकिन चैटजीपीटी फीचर्स के लिए यूजर्स को भुगतान करना होगा। हालांकि, उन्हें कुछ फ्री लिमिट मिलेगी।